12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (12th ke baad government teacher kaise bane)

12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (12th ke baad government teacher kaise bane) | 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए परीक्षाएं कौनकौन सी है?आदि जैसे प्रश्नों के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते है, लेकिन 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद के गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? इसके बारे में मुख्य रूप से बात करने जा रहे हैं।

तो चलिए हम जानते हैं 12वीं के बाद आप गवर्नमेंट टीचर कैसे बन सकते है या कैसे बने?

12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (12th ke baad government teacher kaise bane)

12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने

कक्षा 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होता है और उसके बाद टीचर बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा संबंधित कुछ कोर्स करना होता है और अंत में टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा देनी होती है।

यह तो हुई संक्षेप में बात कि 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बन सकते हैं? अब हम थोड़ा विस्तार पूर्वक इसके बारे में बात करते हैं।

तो चलिए हम अब कुछ बिंदुओं से जानते हैं, कि आप 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बन सकते हैं।

  • जब आप अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ले तो उसके बाद आप ग्रेजुएशन में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करें।
  • किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने से हमारा मतलब है कि ग्रेजुएशन में आपको उन विषय से ही पढ़ाई करनी चाहिए जिस विषय के शिक्षक आप बनना चाहते हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आप जिस भी विशेष शिक्षक बनना चाहते हैं आपको उसे विषय से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से होनी आवश्यक होती तभी आप बच्चों को अच्छी तरह शिक्षा दे पाएंगे।
  • इसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स या Integrated B.Ed कोर्स (BA B.Ed/ B.Sc B.Ed/ B.Com B.Ed) करें।
  • B.Ed, डीएलएड आदि जैसे कोर्स को करने के बाद आप शिक्षक पात्रता की परीक्षा सीटीईटी या टीईटी आदि में शामिल हो।
  • जब आप शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स कर लेंगे तो उसके बाद आप शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करें।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरांत आपको शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना होता है।
  • केवल शामिल ही नहीं बल्कि आपको उसे परीक्षा में अच्छे अंक लाकर सभी कट ऑफ मार्क्स को पार भी करना होता है तभी आप एक शिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं।

हमारे द्वारा बताए गए निम्न निर्देशों के अनुसार काम करके आप एक सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।

अब तक आपने जाना कि आप 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बन सकते हैं? अब हम ये जानेंगे कि 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको कौन-कौन सी परीक्षाएं देनी होती है।

Also Read: बीए के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (BA ke baad Government Teacher Kaise Bane)

12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए परीक्षाएं कौन-कौन सी है?

जो भी छात्र गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं उन्हें 12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए निम्न परीक्षाओं में शामिल होना होता है तभी वह एक गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं।

  • सीटीईटी
  • टीईटी
  • राज्य सरकार के अंतर्गत होने वाली कुछ विद्यालयों की शिक्षक की परीक्षा

हमारे द्वारा बताए गए तीनों तरीकों में से किसी भी तरीके के द्वारा कोई भी छात्र गवर्नमेंट टीचर बन सकता है।

सीटीईटी और टीईटी की परीक्षा हर साल आयोजित होती है लेकिन राज्य सरकार के अंतर्गत कुछ विद्यालयों मैं शिक्षकों की नियुक्ति कभी-कभी ही निकलती है।

इसके अलावा सीटीईटी और टीईटी की परीक्षा मैं शामिल होने के लिए आपके पास शिक्षक संबंधित कोई कोर्स किया होना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली पदों पर आपसे केवल ग्रेजुएशन पास योग्यता ही मांगी जाती है।

FAQ -12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने इससे संबंधित प्रश्न

अब तक हमने जाना की 12वीं के बाद आप गवर्नमेंट टीचर कैसे बन सकते हैं? अब हम इससे जुड़े कुछ संबंधित प्रश्नों को जानेंगे इसे भी अवश्य पढ़ें।

#1. 12 के बाद सरकारी टीचर कैसे बने?

12वीं के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होता है उसके बाद ग्रेजुएशन में लिए हुए विषय से आपको b.Ed या शिक्षक संबंधित कोई कोर्स करना होता है और शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना होता है।

केवल शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होकर ही अब सरकारी टीचर नहीं बनते बल्कि आपको शिक्षक पात्रता परीक्षा पास भी करनी होती है।

#2.बिना B ED के टीचर कैसे बने?

केंद्रीय विद्यालय और राज्य सरकार के अंतर्गत कई सारे विद्यालयों में बिना b.Ed या कोई शिक्षक संबंधित कोर्स किए हुए वैकेंसी निकलती है और उन वैकेंसी पर आवेदन करके ही कोई छात्र बिना b.Ed के टीचर बन सकता है इसके अलावा b.Ed के टीचर बनने के विकल्प सिर्फ प्राइवेट शिक्षण संस्थान में ही है।

#3. टीचर के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

किसी भी व्यक्ति को टीचर बनने के लिए सबसे बेस्ट डिग्री ग्रेजुएशन के साथ-साथ b.Ed की डिग्री मानी जाती है इसलिए आज के समय में अधिकतर विद्यार्थी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद b.Ed का कोर्स करते हैं।

#4. क्या मैं भारत में बीएड के बिना पढ़ा सकता हूं?

हां, आप भारत में बिना b.Ed किए किसी भी छात्र को पढ़ा सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि पढ़ने वाले शख्स को b.Ed किया हुआ ही होना चाहिए।

बिना b.Ed के भी शिक्षण संस्थानों में टीचर के लिए कई सारे वैकेंसी निकलती है, आप उन सभी वैकेंसी के लिए आवेदन करके भी पढ़ा सकते हैं।

#5. कितनी उम्र तक b ED कर सकते हैं?

B.Ed करने के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है अर्थात आप 40 वर्ष की उम्र तक b.Ed कर सकते हैं न्यूनतम उम्र का निर्धारण नहीं है, आप कम से कम किसी भी उम्र और अधिक से अधिक 40 उम्र में b.Ed कर सकते हैं।

Also Read: Government टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (government teacher banne ke liye umar kitni honi chahiye)

इसके अलावा b.Ed करने के लिए छात्रों को 12वीं या फिर ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।

सारांश – 12वी के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि 12वीं के बाद आप गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? या 12वी  के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको क्या करना होता है?

12वीं के बाद गवर्नमेंट टीचर बनने हेतु कौनसी परीक्षा देना होता है एवं 12वी के बाद टीचर बनने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाएं होती है? उसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताइ हैं।

अंत में मैंने आपको इससे जुड़े कुछ प्रश्न भी आपको बताएं है।

आशा करती हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment