Ankit Baiyanpuria Car Collection: “राम-राम भाई सारया ने” अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो इस वाक्य से बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे। जी हाँ, हम यहाँ बात कर रहे हैं अपने 75 हार्ड चैलेंज को लेकर सोशल मीडिया सनसनी बने अंकित बैयनपुरिया की।
अंकित एक फिटेनस व्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार अंकित सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कुछ ही महीनों में उनको लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो कर चुके हैं।
अंकित सोशल मीडिया और इंटरनेट से मोटी कमाई कर रहे हैं, इसलिए आज उनके गैराज में कई शानदार कारें खड़ी हैं। आइए डालते हैं उनके कार कलेक्शन पर एक नज़र –
Toyota Hilux
अंकित ने कुछ महीने पहले ही अपनी दमदार बॉडी की तरह ही एक दमदार कार भी खरीदी है। यह है Toyota Hilux , उन्होंने इस कार का ऑटोमैटिक वर्जन खरीदा है। इसका विडियो उन्होंने यूट्यूब पर भी अपलोड किया था।
जानकारी के लिए बता दें की Toyota Hilux को ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है। इस दमदार गाड़ी की कीमत 40 लाख के आसपास है जो कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। अंकित अक्सर इस कार में अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों की सैर पर जाते हैं।
Mahindra Scorpio
अंकित के पास महिंद्रा की दमदार एसयूवी Mahindra Scorpio Classic भी है, ये भी उन्होंने कुछ महीनों पहले ही खरीदी है। यह गाड़ी भी उनकी “देसी” पर्सनालिटी को काफी सूट करती है। Mahindra Scorpio Classic की कीमत 13.59 – 17.35 लाख के बीच है और अपने क्लासिक लुक के लिए पहचानी जाने वाली इस कार में अंकित अक्सर सोनीपत की सड़कों पर स्पॉट होते रहते हैं।
Mahindra Thar
अंकित ने Scorpio के साथ-साथ ही महिंद्रा की एक और फेमस एसयूवी Mahindra Thar भी खरीदी थी। अपने मस्क्यूलर लुक, ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी और अपने पावरफुल इंजन के लिए पहचानी जाने वाली महिंद्रा थार की कीमत 17-18 लाख रुपये है। महिंद्रा थार यूथ के बीच इतनी पॉपुलर है हर कोई इसे खरीदना चाहता है और सोशल मीडिया पर छाने के बाद अंकित ने अपना यह सपना पूरा किया है।
Mustang GT
अंकित बैयनपुरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे एक स्पोर्ट्स कार Mustang GT के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस कार की कीमत 75 लाख के आस-पास बताई जाती है। हालांकि अंकित की ओर से इस पोस्ट के अलावा कोई ऐसा प्रमाण नहीं है कि अंकित ने इस कार को खरीदा है या नहीं।
लेकिन जिस हिसाब से अंकित सोशल मीडिया और इंटरनेट से पैसा कमा रहे हैं उनके लिए ऐसी कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है।
75 हार्ड चैलेंज से बने सोशल मीडिया स्टार:
अंकित अपने 75 हार्ड चैलेंज के दौरान सोशल मीडिया पर छा गए जहाँ उन्होंने लगातार 75 दिनों तक कड़े अनुशासन को फॉलो करते हुए विडियोज़ शेयर किए। आज उनके इंस्टाग्राम पर 78 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 38 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं।