Bajaj Platina 100 – बजाज की Bajaj Platina 100 में 7.79 bhp की पॉवर वाला इंजन, CDI इग्निशन सिस्टम, 47mm का Bore और 58.8mm का Stroke मिलता है।
बजाज की इस बाइक में आपको 102cc कैपेसिटी का इंजन, 75 kmpl का कमाल का माइलेज, 4-स्पीड गियर सिस्टम, 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 90kmph की टॉप स्पीड और 8.34Nm का अधिकतम टॉर्क मिल जाता है।
यदि आप Bajaj Platina 100 Ke Features को जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। इसमें Bajaj Platina 100 की परफॉर्मेंस, पॉवर इसकी कीमत आदि का पूरा वर्णन भी किया गया है।
Bajaj Platina 100 Features And Specifications Details
Engine And Power – 102cc के इंजन वाली यह बाइक 7.79 bhp @ 7500 rpm की पॉवर, 8.34 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क भी प्रोड्यूस करने में आगे है। 4-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चैन ड्राइव सिस्टम के साथ यह बाइक Air Cooled टेक्नोलॉजी वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
Brakes, Top Speed And Wheels – इस बाइक में 110mm के रियर में और फ्रंट में 130mm Drum Brake देखने को मिलते है। इस शानदार बाइक में 825 किमी की राइडिंग रेंज के साथ 90 किमी की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 17 इंच के आगे और पीछे ट्यूब वाले टायर प्रदान किए हुए आते हैं।
Chassis And Dimensions Details – इसमें Tubular Single Down Tube With Lower Cradle Frame की चेसिस दी जाती है। इसमें 117kg का वजन, 807mm की सीट हाइट, 200mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1225mm का व्हील बेस और 2006mm की लंबाई देखने को मिलती है।
Bike Performance – 75kmpl का तगड़ा माइलेज भी मिल जाता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल मीटर के साथ यह बाइक CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें –
Bajaj Platina 100 Price And Discount Offers
Bajaj Platina 100 Ki Price ₹65,000 से ₹70,000 के बीच है और इस बाइक पर डिस्काउंट की इन्फॉर्मेशन आपको पास के बजाज शोरूम से प्राप्त हो सकती है।