बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं? BSc Agriculture Kya Hai In Hindi? | BSc Agriculture Subject In Hindi | बीएससी एग्रीकल्चर सिलेबस इन हिंदी। बीएससी एग्रीकल्चर के लिए योग्यता। बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज। इन सब के बारे में पूरा पढ़ें।
जैसा कि आप जानते हैं कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 12वीं के बाद कर सकते हैं, यह कृषि क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है और भविष्य में इसमें कैरियर बनाना आसान होता है। अगर आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं, तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़कर इसके बारे में अच्छी तरीके से जान सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको BSc Agriculture Me Kitne Subject Hote He बीएससी एग्रीकल्चर क्या है?
और बीएससी एग्रीकल्चर सब्जेक्ट तथा बीएससी एग्रीकल्चर फीस के साथ इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
तो चलिए सबसे पहले बताते हैं बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं (BSc Agriculture Me Kitne Subject Hote Hai)
कृषि के क्षेत्र में बीएससी एग्रीकल्चर अच्छा और महत्वपूर्ण कोर्स होता है, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 4 साल का कोर्स होता है और इसमें स्टूडेंट्स को एग्रीकल्चर से जुड़े कई विषयों की जानकारी दी जाती है।
अगर आप भी बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह जान ले कि बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
तो यहां पर आपको बीएससी एग्रीकल्चर सब्जेक्ट लिस्ट बताई गई है जो कुछ इस प्रकार है। यहां पर सारे सब्जेक्ट की जानकारी BSC Agriculture Subject List Semester Wise दी गई है।
BSc Agriculture 1st Semester Subjects
- Fundamentals of Soil Science
- Introduction to Forestry
- Fundamentals of Genetics
- Fundamentals of Agronomy
- Communication Skills in English
- Fundamentals of Horticulture
- Introductory Animal Husbandry
- Agriculture Heritage
- Rural Sociology
- Educational Psychology
- Basic Agriculture
BSc Agriculture 2nd Semester Subjects
- Fundamentals of Plant Pathology
- Fundamentals of Plant BioChemistry
- Soil Conservation Engineering
- Water Conservation Engineering
- Principles of Organic Farming
- Technology of Production for Spices & Vegetables
- Fundamentals of Agriculture Economics
- Food Processing and Food Safety Issues
- Fundamentals of Crop Physiology
- Agriculture Extension Education
- Fundamentals of Entomology-1
BSc Agriculture 3rd Semester Subjects
- Agriculture Microbiology
- Farm Machinery and Power
- Dairy Science
- Fundamentals of Entomology-2
- Kharif Crops Production Technology
- Kharif Crops Production Practical
- Environment Studies
- Fundamentals of Plant Breeding
- Disaster Management Studies
- Agriculture Finance & Cooperation
BSc Agriculture 4th Semester Subjects
- Introduction to Agro Meteorology
- Introduction to Climate Change
- Principles of Seed Technology
- Ornamental Crops Production Technology
- Renewable Energy
- Green Technology
- Rabi Crops Production Technology
- Rabi Crops Production Practical
- Poultry Production and Poultry Management
- Problematic Soils and Management
BSc Agriculture 5th Semester Subjects
- Principles of Food Science and Nutrition
- Rainfed Agriculture and Dryland Agriculture
- Pest of Crops and Management
- Stored Grain and Management
- Agriculture Marketing Price and Trade
- Elective-1
- Production Technology for Food Crops
- Production Technology for Plantation Crops
- Communication Skills
- Disease of Field, Horticulture Crops and Management-1
- Intellectual Property Rights
- Kharif Crops Improvement
- Personality Development Classes
- NanoTechnology
- Geo Informatics
- Protected Farming, Secondary Farming
BSc Agriculture 6th Semester Subjects
- Watershed Management
- Wasteland Management
- Elective-2
- Rabi Crops Improvement
- Fertilizers and Soil Fertility Management
- Farm Management
- Production and Resource Economics
- An Educational Tour
- Post Harvest Management
- Farming System and Sustainable Agriculture
- Disease of Field, Horticulture Crops and Management
- Beneficial Pest and Insects of Horticulture Crops and Management
- Value Addition of Vegetables and Fruits
BSc Agriculture 7th Semester Subjects
- Preparation of Project Report
- General Orientation and Training By Different Faculties
- Evaluation and Presentation etc.
BSc Agriculture 8th Semester Subjects
- Soil Testing
- Water Testing
- Plant Testing
- Seed Testing
- Seed Technology and Production
- Biofertilizer Production Technology
- Bioagents Production Technology
- Commercial Beekeeping Studies
Also Read: एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है (Agriculture mai kaun kaun si job hoti hai)
यह BSc AG Subject List पढ़कर आप जान गए होंगे कि बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं।
अब हम आपको यह बताएंगे कि बीएससी एग्रीकल्चर में ओवरऑल किन सब्जेक्ट की जानकारी दी जाती है।
- Agriculture Science
- Agriculture Genetics
- Plant Pathology
- Food Technology
- Organic Farming
- Water Management
- Soil, Water, Seed Testing
- Insects and Crops Management
- Plant BioChemistry
- Farm Management
- Rabi and Kharif Crops Production Technology
बीएससी एग्रीकल्चर क्या है (BSc Agriculture Kya Hai In Hindi)
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 12वीं के बाद एग्रीकल्चर के क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट करते हैं और बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का बैचलर कोर्स होता है।
BSc Agriculture Full Form यह है Bachelor of Science in Agriculture और बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स मैं एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है।
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में खेती से जुड़े सभी विषयों के बारे में अध्ययन कराया जाता है और इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कैरीयर में आगे बढ़ाने वाली स्किल्स भी सिखाई जाती है और उन्हें कई ट्रेनिंग दी जाती है तथा पर प्रैक्टिकल भी करवाए जाते है।
Also Read: बीएससी नर्सिंग क्या है और बीएससी नर्सिंग करने के फायदे क्या है
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में मिट्टी, जल, बीज के परीक्षण, किसानों के खेती की उपज बढ़ाना, कृषि और खाद्य सुरक्षा, खेती की नई तकनीक, एग्रीकल्चर और फूड साइंस, रबी एवं खरीफ की फसल के ज्यादा उत्पादन की तकनीक आदि के बारे में अध्ययन कराया जाता है और उसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है।
यहां तक आप BSc Agriculture Full Details In Hindi के बारे में आसानी से समझ गए होंगे।
बीएससी एग्रीकल्चर के लिए योग्यता (BSc Agriculture Eligibility)
अगर आप भी आगे बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते हैं तो सबसे पहले बीएससी एग्रीकल्चर की योग्यता के बारे में जान ले।
- आपने अच्छे मार्क्स के साथ 12वीं पास की हो।
- आपने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की पढ़ाई की यानी साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी विषय से हो।
- 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% मार्क्स आए हो।
- बीएससी एग्रीकल्चर के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 18 साल या इससे अधिक होने चाहिए तभी आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज (BSc Agriculture Best Colleges)
भारत में हर राज्य में कई अच्छे और जाने-माने बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज है जो यह कोर्स प्रदान करते हैं। अगर आप अच्छे से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहिए।
कुछ अच्छे और प्रसिद्ध बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज के नाम इस प्रकार है।
- Sage University, Madhya Pradesh
- Janhit Group of Institution, Greater Noida
- Indian Agriculture Research Institute, New Delhi
- Tamilnadu Agriculture University, Tamil Nadu
- Dr Rajendra Prasad Agriculture University, Bihar
- National Dairy Research Institute, Karnal
- Punjab Agriculture University, Punjab
- Banaras Hindu University, Varanasi
- RKDF University, Bhopal
- College of Agriculture, Pune
- Vivekananda Global University, Jaipur
- Mewar University, Rajasthan
- Singhania University, Rajasthan
- Jaipur National University, Jaipur
- Tantia University, Rajasthan
बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम (BSc Agriculture Entrance Exam)
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए आपको पहले बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है और उसके बाद आपको किसी कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार है।
- ICAR AIEEA
- AGRI CET
- BHU UET
- OUAT
- RAJASTHAN JET
- MHT CET
- UPCATET
- IKGV CET
- AP EAMCET
- SAAT
- KEAM
- GBLUAT
बीएससी एग्रीकल्चर की फीस (BSc Agriculture Course Fees)
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती हैं और अगर आप किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर रहे हैं, तो आपकी फीस कम होगी; वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर रहे हैं, तो आपके फीस ज्यादा होगी।
फिर भी अगर आपको एवरेज फीस के बारे में बात करें तो किसी गवर्नमेंट कॉलेज में आपकी फीस 40 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है और किसी प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस 3 लाख से 5 लाख रुपए तक हो सकती हैं।
इसलिए आप बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से करें ताकि आपको किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिले।
बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब (BSc Agriculture Jobs)
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बीएससी एग्रीकल्चर किए हुए लोगों की जरूरत होती है और इसी वजह से बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप आसानी से एग्रीकल्चर के सेक्टर में जॉब पा सकते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब निम्नलिखित होती हैं।
- Soil Engineer
- Plant Geneticist
- Farm Manager
- Research Scientist
- Food Microbiologist
- Agriculture Scientist
- Agriculture Specialist
- Food Scientist
- Environmental Engineer
- Agriculture Officer
- Researcher
- Pathologist
- Food Supervisor
- Plant Physiologist
- Horticulturist
इसके अलावा भी कई बीएससी एग्रीकल्चर जॉब है जो आप यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते हैं।
Also Read: जानिए बीएससी माइक्रोबायोलॉजी क्या है?
बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या करे (BSc Agriculture Karne Ke Baad Kya Kare)
अगर आपने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कंप्लीट कर लिया है और आप कोई जॉब करना चाहते हैं तो आप किसी एग्रीकल्चर कंपनी या अन्य किसी एग्रीकल्चर से जुड़े क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर में आप और अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं, जिसे MSc Agriculture कहा जाता है और इसका फुल फॉर्म Master of Science in Agriculture होता है।
Also Read: बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब (BSC agriculture ke baad government job)
FAQs – बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते है
बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सेमेस्टर होते हैं?
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है और बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कुल 8 सेमेस्टर में कंप्लीट होता है।
बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन कैसे होता है?
बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन करवाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी विषय की पढ़ाई की हो और कम से कम 50% मार्क्स से पास हुए हो। इसके बाद आपको बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है उसके बाद आपको बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन मिलता है।
बीएससी एग्रीकल्चर में क्या-क्या होता है?
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स एग्रीकल्चर के विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को करवाया जाता है और यह 4 साल का कोर्स होता है। बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में खेती से संबंधित सभी विषय की पढ़ाई कराई जाती है और उनकी ट्रेनिंग भी दी जाती है।
बीएससी एग्रीकल्चर के क्या-क्या फायदे हैं?
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद इसमें कई जॉब स्कोप होते हैं और इसके कई फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में आसानी से जॉब पा सकते हैं और इसमें अच्छा करियर बना सकते हैं।
- अगर आपने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो इसके बाद आप बीएससी एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं।
- बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में खेती से जुड़े सभी विषयों का अध्ययन कराया जाता है और कई नई तकनीक के बारे में बताया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है इसका यह फायदा है कि आप अच्छी सैलरी की जॉब आसानी से कर पाएंगे।
- बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद आप आसानी से सिविल सर्विस जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
क्या बीएससी एग्रीकल्चर एक अच्छा कोर्स है?
हां बिल्कुल बीएससी एग्रीकल्चर एक अच्छा कोर्स है क्योंकि इस कोर्स में आसानी से जॉब मिल जाती है और एग्रीकल्चर सेक्टर बहुत बड़ा है इसलिए आप किसी बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी में या एग्रीकल्चर से संबंधित कोई भी जॉब पा सकते हैं।
निष्कर्ष – बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BSc Agriculture Me Kitne Subject Hote He तथा बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज और बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी है और बीएससी एग्रीकल्चर क्या है, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी है।
मैं आशा करता हूं कि आपको बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं पर लिखा गया हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और हमने इस आर्टिकल में Bsc AgricultureFull Information In Hindi में दी है। अगर इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।