बीएससी माइक्रोबायोलॉजी क्या है (BSc Microbiology Kya Hai In Hindi) | बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर कैसे बनाए (BSc Microbiology Me Career Kaise Banaye) | माइक्रोबायोलॉजी करियर स्कोप के बारे में विस्तार से पढे।
आज के समय में माइक्रोबायोलॉजी एक महत्वपूर्ण कैरियर ऑप्शन बन चुका है और हर स्टूडेंट्स जो माइक्रोबायोलॉजी में रुचि रखता है, वो भविष्य में एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहता है।
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Microbiology Me Career Kaise Banaye तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको BSc Microbiology Kya Hai In Hindi, Microbiology Career Salary, Microbiology Career Options, Microbiology Career Scope आदि के बारे में भी बताएंगे।
अगर आप भी माइक्रोबायोलॉजी ने कैरियर बनाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े; तो आइए जानते है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी क्या है (BSc Microbiology Kya Hai In Hindi)
आज सारी दुनिया में प्रदूषण के कारण बीमारियां फैल रही है और इसका कारण कोई जीवाणु, कीटाणु, वायरस आदि होते है, तो माइक्रोबायोलॉजी में इन्हीं के बारे में अध्ययन कराया जाता है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है और यह कोर्स 3 साल का होता है। BSc Microbiology Full Form बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी होता है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट्स को सूक्ष्म जीवों के बारे में पढ़ाया जाता है और इंसानों, जीव-जंतुओं, पौधों पर सूक्ष्म जीवों के प्रभाव के बारे में अध्ययन कराया जाता है।
बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ, फंगी, कवक, शैवाल आदि के अच्छे और बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो बीमारियों के कारण का पता लगाना, बीमारियों का निवारण आदि काम एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट का काम होता है।
आपको यह पढ़कर BSc Microbiology Kya Hai Full Details In Hindi मिल गई होगी। अब हम आपको Microbiology Me Career Kaise Banaye In Hindi के बारे में जानकारी देंगे।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर कैसे बनाए (Bsc Microbiologist Kaise Banaye)
माइक्रोबायोलॉजी में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स इस क्षेत्र में अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। जो भी स्टूडेंट माइक्रोबायोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होती है और बायोलॉजी विषय चुना हो।
उसके बाद उन स्टूडेंट्स को किसी अच्छे बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज में एडमिशन लेना होता है, जिसमें कई कॉलेज आपके 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं, जबकि कुछ बड़े और प्रसिद्ध कॉलेज इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं।
स्टूडेंट्स को कॉलेज में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी के बारे में अच्छे से पढ़ाई करनी होती है और आप चाहे तो इस कोर्स के बाद माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं।
माइक्रोबायोलॉजी करने के बाद आपके पास कई Microbiology Career Options होते हैं और आप माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर में किसी भी कंपनी या माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में जॉब पा सकते है।
पिछले कुछ सालों में माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जरूरतें बढ़ी है इस कारण बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के बाद इसमें Microbiology Career Scope है।
इस वजह से आप अच्छी जॉब और अच्छी सैलरी के साथ माइक्रोबायोलॉजी में करियर बना सकते हैं।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी योग्यता (BSc Microbiology Eligibility)
अगर कोई भी स्टूडेंट बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करना चाहता है, तो उसमें निम्नलिखित योग्यता होना जरूरी है तभी आपको किसी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
- बीएससी माइक्रोबायोलॉजी करने के लिए स्टूडेंट्स को कक्षा 12वीं में साइंस की पढ़ाई करनी होती है और यह जरूरी है उसने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया हो और पढ़ाई की हो।
- स्टूडेंट कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।
- स्टूडेंट के कक्षा 12वीं में कम से कम 55% मार्क्स होना जरूरी है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में एडमिशन कैसे होता है (BSc Microbiology Entrance Exam)
अगर आप बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कॉलेज में प्रवेश लेना होगा।
कई बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन करते हैं जबकि कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए बीएससी माइक्रोबायोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं और बीएससी माइक्रोबायोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं।
- NPAT
- CUET
- SET
- MGU CAT
- IPU CET
- HPU MAT
- AMUEEE
- CUCET
- LPUNEST
- RUET
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करने के लिए कॉलेज में प्रवेश इन्हीं एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद मिलता है, लेकिन सभी कॉलेजों में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा नहीं होता है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी फीस (BSc Microbiology Fees Per Year)
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी करवाते है जिनमे से कुछ सरकारी कॉलेज होते है और कुछ प्राइवेट कॉलेज होते है। आपको तो पता ही होगा कि सरकारी कॉलेज में फीस कम लगती है और प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस देनी होती है।
अगर बीएससी माइक्रोबायोलॉजी सरकारी कॉलेज से कर रहे है, तो फीस 20 हजार से 60 हजार रूपए तक फीस देनी होगी यानी हर साल लगभग 5 हजार से 10 हजार रूपए देने होंगे।
वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर रहे हैं, तो आपको 60 हजार से 2 लाख रुपए तक फीस देनी होती है, यानी हर साल लगभग 20 हजार से 60 हजार रुपए तक देने होंगे।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज (BSc Microbiology Best Colleges In India)
अगर आप भी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करना चाहते है, वो भी अच्छे तरीके से तो इसमें सबसे जरूरी है कि आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज कुछ इस प्रकार है।
- Jain University, Bangalore
- St Joseph College, Bangalore
- The Oxford College of Science, Bangalore
- Starex University, Delhi
- PDM University, Delhi
- St Xavier’s College Mumbai
- Techno India University, Kolkata
- Annamalai University, Tamil Nadu
- AIIMS, New Delhi
- Manipal University, Karnataka
- Delhi University, Delhi
- Pune University, Pune
- Jaipur National University, Jaipur
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी के कोर्स (BSc Microbiology Courses)
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में भी कई कोर्सेज होते है और यह कोर्स आप कक्षा 12वीं के बाद कर सकते है तथा बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्सेज कुछ इस प्रकार है।
- BSc Industrial Microbiology
- BSc Medical Microbiology
- ARO Microbiology
- Environmental Microbiology
- MSc Medical Microbiology
- Food Microbiology
- Oral Microbiology
- Pharmaceutical Microbiology
इसके अलावा भी माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े कई कोर्सेज है और उन कोर्स की पढ़ाई करके आप माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर में अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
Also Read: बीएससी नर्सिंग क्या है और बीएससी नर्सिंग करने के फायदे क्या है
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी जॉब्स (BSc Microbiology Job Opportunities)
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करने के बाद आपके पास Microbiology Career Scope होता है और आप माइक्रोबायोलॉजी के किसी भी क्षेत्र में आसानी से जॉब पा सकते है।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जरूरत बढ़ने की वजह से इसमें जॉब पाना ज्यादा कठिन नहीं होता है और आप निम्नलिखित बीएससी माइक्रोबायोलॉजी जॉब्स पा सकते है।
- Microbiologist
- Food Microbiologist
- Research Scientist
- Laboratory Technician
- Industrial Microbiologist
- BioMedical Scientist
- Veterinary and Clinical Microbiologist
- Pharmacologist
- Life Scientist
- Food Technologist
- Sales and Technical Representative
इसके अलावा भी माइक्रोबायोलॉजी से जुड़ी जॉब्स है और आप एक Microbiologist बन सकते है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी जॉब सेक्टर (Microbiology Job Field)
यह कोर्स करने के बाद आपके पास गई BSc Microbiology Job Opportunities होती है और आप किसी भी माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े सेक्टर में आसानी से कोई जॉब पा सकते हैं। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी जॉब सेक्टर कुछ इस प्रकार है यानी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करने के बाद आपको यहां जॉब मिल सकती है।
- Government Hospital and Private Hospital
- University and College
- Food Industry
- Chemical Industry
- Laboratory
- Clinic
- Environmental Agency
- Pharmaceutical Company
- Beer Making Company
- Dairy
- Microbiology Teacher
- Paper Industry
- Research Organization
- Agriculture Department
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी सैलरी (BSc Microbiology Salary Per Month)
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी जॉब मिलने के बाद अच्छी सैलरी मिलती हैं और अगर आपकी गवर्नमेंट जॉब लग जाती है, तो अच्छी सैलरी के साथ ही आपको कई अच्छी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर की शुरुआत में आपको हर महीने 20 हजार से 30 हजार रुपए तक मिलते हैं। अगर माइक्रोबायोलॉजी जॉब सैलेरी की सालाना सैलरी लगभग 3 लाख से 5 लाख रुपए तक होती है।
अगर आपकी जॉब किसी बड़ी कंपनी या माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित अन्य बड़े क्षेत्र में जॉब लग जाती हैं तो आपको इससे ज्यादा भी सैलरी मिलेगी और अगर आपकी जॉब किसी विदेशी कंपनी में लग जाती हैं तो आपको सैलरी पैकेज अच्छा खासा मिल जाता है।
FAQs – माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं?
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी का क्या भविष्य है?
अगर बीएससी माइक्रोबायोलॉजी के फ्यूचर की बात करें तो इसमें कई करियर ऑप्शन है और आने वाले समय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के मांग बढ़ेगी और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके बाद कई हॉस्पिटल, फार्मास्यूटिकल कंपनी, क्लीनिक, रिसर्च सेंटर आदि क्षेत्र में जॉब मिल सकती है।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी के बाद क्या करें?
अगर आपने बीएससी माइक्रोबायोलॉजी अच्छे तरीके से पढ़ाई करके कंप्लीट कर ली है तो इसमें आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं यानी माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर डिग्री एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कर सकते हैं।
अगर आप कोई जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपको माइक्रो बायोलॉजी से संबंधित कई क्षेत्रों में जॉब मिल जाएगी और कंपटीशन कम होने के कारण आपकी जॉब जल्दी लग जाएगी।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
वैसे तो बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कई सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से कुछ जरूरी सब्जेक्ट निम्नलिखित है।
- Immunology
- Genetic Engineering
- Microbial Physiology
- General Microbiology
- Data Structure
- BioTechnology
- Computer Biology
- BioChemistry
- BioPhysics and Instrumentation
- Microbial Technology
- Tissue Culture
- Principles of Transmission Genetics
- Medical Microbiology
माइक्रोबायोलॉजिस्ट का क्या काम होता है?
एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट का काम सूक्ष्म जीवों के ऊपर अध्ययन करना होता है और उनके अच्छे और बुरे प्रभाव का पता लगाना होता है। बैक्टीरिया, वायरस, फंगी आदि जैसे कई सूक्ष्म जीव जिन्हें हम आंखों से नहीं देख सकते हैं उनके रहने के तरीके, उनके पादपों, जानवरों और इंसानों के ऊपर अच्छे या बुरे असर का पता लगाते हैं।
माइक्रोबायोलॉजी के जनक कौन है?
माइक्रोबायोलॉजी के जनक एंटोनी वोन ल्यूवेनहोक को माना जाता है। इन्होंने ही सबसे पहले सूक्ष्म जीवों को सूक्ष्म दर्शी से देखा था।
क्या माइक्रोबायोलॉजी एक अच्छा करियर है?
आज के समय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के मांग बढ़ रही है और इस क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही होगा। यह देखते हुए लगता है कि माइक्रोबायोलॉजी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी करने के बाद आपको कई क्षेत्रों में जॉब आसानी से मिल जाएगी और आप एक अच्छे माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन सकते हैं।
निष्कर्ष – बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं?
इस आर्टिकल में हमने आपको BSc Microbiology Me Career Kaise Banaye, BSc Microbiology Full Information In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और साथ ही साथ हमने आपको How To Become Microbiologist In Hindi और Microbiology Career Salary आदि के बारे में भी बताया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Microbiology Me Career Kaise Banaye In Hindi पसंद आया होगा तो इसे आगे भी शेयर जरूर कीजिएगा और अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे जरूर पूछें।