डर्मेटोलॉजिस्ट क्या होता है और कैसे बने 2023 में (Dermatologist Kaise Bane)

डर्मेटोलॉजिस्ट क्या होता है, डर्मेटोलॉजी क्या है, How To Become A Dermatologist, डर्मेटोलॉजी कोर्स, Dermatologist Salary In India आदि के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें।

आज के समय में दुनिया में हर जगह कई बीमारियां फैल रही है और ज्यादातर बीमारियां त्वचा, बालों और नाखूनों से जुड़े रोग होते हैं तथा इनका इलाज एक डर्मेटोलॉजिस्ट करता है, इसलिए आप भी एक डर्मेटोलॉजिस्ट बनके अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको Dermatologist Kya Hota Hai और Dermatologist Kaise Bane In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़े।

इसी के साथ हम आपको डर्मेटोलॉजी क्या है Dermatologist Course, Salary, Dermatology College आदि विषयों के बारे में बताएंगे।

Content Headings show

डर्मेटोलॉजिस्ट क्या होता है (Dermatologist Kya Hota Hai)

जब भी किसी व्यक्ति को त्वचा, बालों या नाखूनों इत्यादि से संबंधित कोई रोग हो जाता है तो वह इलाज कराने के लिए एक डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाता है।

एक डर्मेटोलॉजिस्ट कई त्वचा से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी दे सकता है और उनका इलाज भी कर देता है। एक डर्मेटोलॉजिस्ट के पास त्वचा, नाखूनों और बालों के रोगों का मेडिकल उपाय और सर्जिकल उपाय होते हैं जिनसे वह ऐसे रोगों का उपचार करता है।

त्वचा पर दाग धब्बे, मुंहासे आदि जैसे तकलीफों को दूर करने में डर्मेटोलॉजिस्ट सहायता करता है और त्वचा का टेस्ट करते उसके रोग और उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

आज के समय में डर्मेटोलॉजिस्ट करना है तो बहुत बढ़ गया है इसलिए इस क्षेत्र में कैरियर स्कोप है। आप भी डर्मेटोलॉजी कोर्स करके एक Dermatologist बन सकते हैं।

2023 में डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने (Dermatologist Kaise Bane)

डर्मेटोलॉजी क्या होती है (Dermatology In Hindi)

Dermatology का हिंदी मतलब “त्वचा विज्ञान” होता है इसमें त्वचा, बालों, नाखूनों और खोपड़ी आदि से संबंधित रोगों, रोगों से बचने के उपाय और उनके उपचारों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है।

आज के समय में कई लोगों को ऐसी समस्याएं बढ़ रही है और किसी के साथ ही डर्मेटोलॉजिस्ट की जरूरत भी बढ़ रही है।

डर्मेटोलॉजी का महत्व आज के समय में ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह सुंदर दिखे, इसके लिए कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में डर्मेटोलॉजी का ज्यादा उपयोग हो रहा है और इसी वजह से अगर आप इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट बनने का सोच सकते हैं।

Also Read: माइक्रोबायोलॉजी किसे कहते हैं | माइक्रोबायोलॉजी के जनक कौन है

डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने (How To Become A Dermatologist)

अगर आप भी एक डर्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं और यह नहीं जानते हैं कि डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बनते हैं तो इसके बारे में जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको MBBS की डिग्री करनी पड़ती है और यह डिग्री साढ़े पांच साल की होती है।

जब आप एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर लेते है तो आपको डर्मेटोलॉजी कोर्स करना होता है तथा यह कोर्स 3 साल का होता है इसे MD In Dermatology कहा जाता है और फिर उसके बाद आप एक डर्मेटोलॉजिस्ट बन जाएंगे।

Dermatologist Kaise Bane इसपर एक वीडियो दिया गया है इसे देखें।

डर्मेटोलॉजी में आगे बढ़ने के लिए आपको इसकी पढ़ाई करनी होती हैं यानी आपको डर्मेटोलॉजी कोर्स करना पड़ता है, तो आइए Dermatology Courses के बारे में जानते है।

डर्मेटोलॉजी कोर्स योग्यता क्या है (Dermatology Course Eligibility)

अगर आप भी डर्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं और आपके मन में भी सवाल है कि डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने?

तो इसके बारे मे आपको जानकारी होनी चाहिए और डर्मेटोलॉजी कोर्स की योग्यता के बारे में भी जानना चाहिए। तभी आप डर्मेटोलॉजी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं और डर्मेटोलॉजी कोर्स योग्यता कुछ इस प्रकार है।

  • डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए आपको कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है।
  • जरूरी यह भी है कि कक्षा 12वीं में आपने बायोलॉजी विषय की पढ़ाई की हो।
  • आपने 12वीं कक्षा 50% मार्क्स से पास की हो।
  • डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए आपको NEET का फॉर्म भरना चाहिए और इसकी परीक्षा में अच्छे मार्क्स और रैंक लानी होगी तभी आपको एमबीबीएस करने के लिए एडमिशन मिलता है।
  • इस परीक्षा के बाद आपका किसी भी मेडिकल कॉलेज में नंबर आ जाता है तो उस कॉलेज में आपको एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करनी होती है जो साढ़े पांच साल की होती है।
  • जब आप एमबीबीएस कंप्लीट कर लेंगे तो आपको डर्मेटोलॉजी कोर्स करना होगा जिसको एमडी इन डर्मेटोलॉजी के नाम से जाना जाता है।
  • यह सब करके आप एक अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट या स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।

डर्मेटोलॉजी के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Dermatology Entrance Exam)

जैसा कि हमने आपको बताया है डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई करनी पड़ती है और डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई के लिए भी आपका एंट्रेंस एग्जाम होता है।

एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए करवाया जाता है जिनमें से कुछ डर्मेटोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार है।

  • NEET
  • UGC NET
  • AIIMS
  • JIPMER PG
  • UGC NET

इन प्रवेश परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने पर आपको एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अच्छा कॉलेज मिलता है और वहां से आप अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं और बाद में डर्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।

डर्मेटोलॉजी कॉलेज (Best Dermatology College In India)

भारत में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो डर्मेटोलॉजी कोर्स करवाते हैं जिनमें से कुछ कॉलेजों के नाम हमने नीचे दिए हैं।

  • AIIMS, New Delhi
  • Bangalore Government Medical College, Bangalore
  • Christian Medical College, Vellore
  • Kasturba Medical College, Mumbai
  • Madras Medical College, Chennai
  • JIPMER, Pondicherry
  • Vinayaka Mission University Tamilnadu
  • Maharashtra University of Health Sciences, Maharashtra
  • SRM University, Chennai
  • AIIMS, Jodhpur
  • Government Medical College, Kota
  • Geetanjali Medical College and Hospital, Udaipur
  • Sawai Mansingh Medical College, Jaipur
  • Jawaharlal Nehru Medical College, Ajmer
  • Sardar Patel Medical College, Bikaner
  • Mahatma Gandhi Medical College and Research Institute, Pondicherry

डर्मेटोलॉजी कोर्स फीस (Dermatology Courses Fees)

डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेजों में आपको 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए या इससे अधिक भी फीस देनी हो सकती है तथा अगर आप डर्मेटोलॉजी कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज या प्रसिद्ध कॉलेज से करते हैं, तो आपको 10 लाख से 15 लाख रुपए या इससे अधिक रुपए भी लग सकते हैं।

डर्मेटोलॉजी कोर्स फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करती है यानी वह कॉलेज सरकारी कॉलेज है या प्राइवेट कॉलेज। आपके कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, कोर्स आदि पर भी डर्मेटोलॉजी कोर्स फीस निर्भर करती है।

डर्मेटोलॉजी के कोर्स (Dermatology Courses)

डर्मेटोलॉजी में कई डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स, मास्टर डिग्री कोर्स और पीएचडी डिग्री कोर्स होते हैं।

यह कोर्स करके आप डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बन सकते हैं और डर्मेटोलॉजी से जुड़े कोर्स निम्नलिखित है।

  • Diploma in Dermatology
  • Diploma in Skin and Venereology and Dermatology
  • BSc in Dermatology
  • BSc in Clinical Dermatology
  • MSc in Dermatology
  • MSc in Skin Science and Regenerative Medicine
  • MSc in Dermatology, Venereology and Leprosy
  • PhD in Dermatology
  • PhD in Dermatology and Venereology
  • Doctor of Medicine in Dermatology and Venereology
  • PhD in Dermatological Science

डर्मेटोलॉजी जॉब (Dermatology Job Opportunities)

एमबीबीएस की पढ़ाई और डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं और एक सफल डर्मेटोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद निम्नलिखित डर्मेटोलॉजी जॉब्स मिलती हैं।

  • Dermatologist
  • Consultant Dermatologist
  • Junior Dermatologist
  • Senior Dermatologist
  • General Dermatology Physician
  • Cosmetic Surgeon
  • Dermatology Physician Assistant
  • Skin Therapist
  • Cosmetology Instructor
  • Dermatology Nurse
  • Paediatric Dermatologist
  • Dermatopathologist
  • Cosmetic Dermatologist
  • Surgical Dermatologist
  • Dermatological Oncologist
  • Mohs Surgeon
  • Teledermatologist
  • Gynaecology Dermatologist

Also Read: जानिए बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर कैसे बनाए?

डर्मेटोलॉजिस्ट सैलरी (Dermatologist Salary Per Month)

डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है और आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, कॉस्मेटिक कंपनी आदि क्षेत्रों में कैरियर स्कोप होने के कारण आप यहां आसानी से जॉब पा सकते हैं या अपना खुद का क्लीनिक स्टार्ट कर सकते हैं।

एक डर्मेटोलॉजिस्ट को 7 लाख से 10 लाख रुपए तक की सालाना सैलरी मिलती है और हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपए तक वेतन मिलता है।

अगर आप सरकारी अस्पताल में डर्मेटोलॉजिस्ट बनते हैं तो आपको इससे ज्यादा भी सैलरी मिलती है और इसी के साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है।

FAQs – डर्मेटोलॉजिस्ट क्या होता है और डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बनते हैं।

नीचे डर्मेटोलॉजी से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल दिए गए हैं।

#1 डर्मेटोलॉजिस्ट का क्या काम होता है?

डर्मेटोलॉजिस्ट को त्वचा, बालों और नाखूनों से संबंधित रोगों का पता लगाना होता है और साथ ही साथ इन रोगों का इलाज भी करना होता है यही डर्मेटोलॉजिस्ट का काम होता है।

एक डर्मेटोलॉजिस्ट त्वचा पर होने वाले कील-मुंहासे, झांइयों, काले धब्बों एवं अन्य स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में सहायता करता है।

#2 डर्मेटोलॉजी का कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप एक डर्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं या डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होती है जिसमें साढ़े पांच साल लगते हैं और उसके बाद तीन साल का डर्मेटोलॉजी कोर्स करना पड़ता है उसके बाद आप डर्मेटोलॉजी की जॉब पा सकते हैं।

#3 डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बनते हैं ?

डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करनी होती है और यह कक्षा 50% मार्क्स से पास करनी होती है। इसके बाद NEET आदि का एग्जाम देकर एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होती है और आपको डर्मेटोलॉजी का कोर्स करना होता है फिर आप एक डर्मेटोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

#4 डर्मेटोलॉजी का क्या अर्थ होता है?

डर्मेटोलॉजी एक ऐसा विज्ञान है जिसमें त्वचा, बालों, नाखूनों आदि से संबंधित रोगों के बारे में, रोगों के कारणों के बारे में और उन रोगों के उपचार के बारे में अध्ययन करवाया जाता है और सिखाया जाता है। एक डर्मेटोलॉजिस्ट का काम त्वचा से संबंधित रोगों का इलाज करना होता है और डर्मेटोलॉजिस्ट के पास इन रोगों के मेडिकल उपचार तथा सर्जिकल उपचार भी होता है।

#5 डर्मेटोलॉजी में करियर स्कोप क्या है?

आज के समय में डर्मेटोलॉजिस्ट की मांग बढ़ रही है और डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में काफी सारे रोजगार भी बढ़ रहे हैं। डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप किसी सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, किसी कॉस्मेटिक कंपनी, डर्मेटोलॉजी क्लिनिक, स्वास्थ्य केंद्र आदि क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं और डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी भी ज्यादा होती है।

#6 डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

एक डर्मेटोलॉजिस्ट की एवरेज सालाना सैलेरी 5 लाख से 10 लाख रुपए होती है और इससे ज्यादा भी हो सकती है। देखा जाए तो एक डर्मेटोलॉजिस्ट हर महीने 60 हजार से 1 लाख आसानी से कमा लेता है। समय के साथ अनुभव बढ़ने पर आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।

#7 डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज कौनसे हैं?

डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए भारत में कई अच्छे कॉलेज हैं जिनमें से कुछ कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • AIIMS, New Delhi
  • Jawaharlal Nehru Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Pondicherry
  • Kasturba Medical College, Mumbai
  • Christian Medical College, Vellore
  • Maharashtra University of Health Sciences, Maharashtra
  • Sawai Mansingh Medical College, Jaipur
  • Madras Medical College, Chennai
  • AIIMS, Jodhpur

इन कॉलेजों के अलावा भी भारत में कई अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो डर्मेटोलॉजी कोर्स करवाते हैं और अच्छी सुविधाएं प्रदान करते हैं।

#8 वेनेरियोलॉजिस्ट का मतलब क्या होता है?

हिंदी में वेनेरियोलॉजिस्ट को गुप्त रोग विशेषज्ञ कहा जाता है और इनका काम गुप्त रोगों का निवारण करना होता है।

#9 डर्मेटोलॉजी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में कई जॉब कर सकते हैं और इसमें अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। कुछ डर्मेटोलॉजी जॉब के नाम निम्नलिखित है।

  • Dermatologist
  • Junior Dermatologist
  • Senior Dermatologist
  • Mohs Surgeon
  • Skin Therapist
  • Cosmetic Surgeon
  • Surgical Dermatologist
  • ENT Specialist
  • Assistant Cosmetologist
  • Consultant Dermatologist
  • General Dermatology Physician

इन जॉब के अलावा भी डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में कहीं जॉब उपलब्ध है और इन जॉब में अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है।

#10 क्या डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए एमबीबीएस करना होता है?

हां, अगर आप डर्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो पहले आपको एमबीबीएस की पढ़ाई करनी जरूरी है।

निष्कर्ष – Dermatologist Kya Hota Hai, How To Become A Dermatologist

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको डर्मेटोलॉजिस्ट क्या होता है, डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने के बारे में हिंदी में जानकारी दी है और इससे संबंधित विषयों जैसे Dermatologist Salary, Dermatology Course Eligibility आदि के बारे में भी बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल जिसमे आपको Dermatology Full Information In Hindi के बारे में समझाया है काफी पसंद आया है इसे आगे भी शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment