New Feature in X: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट X (formerly Twitter) के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए यह बताया है कि ‘X’ में एक नया फीचर जोड़ा गया है।
जब भी आप अपनी किसी पोस्ट को पिन करते हैं तो वह आपको अपनी प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखाई देती है और अब आपके द्वारा पिन की गई पोस्ट आपके प्रोफाइल के हाइलाइट्स सेक्शन में भी दिखाई देगी।

यूजर्स ने दी कई तरह की प्रतिक्रियाएं
एलन मस्क के इस ट्वीट को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि – Can we pin someone else’s post? यानि क्या हम किसी ओर की पोस्ट को भी पिन कर सकते हैं?
इस यूजर को एलन मस्क ने रिप्लाई किया है उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा कि – “Just comment on the post for context and pin it” यानि कॉन्टेक्स्ट के लिए पोस्ट पर कमेंट करें और उसे पिन कर दें।
पिन किए पोस्ट को दिखाने की Priority भी मिलेगी-
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि उनकी टीम इस फीचर के लिए एल्गोरिदम्स पर भी लगातार काम कर रही है। इन एल्गोरिदम की वजह से आप अपने फॉलोवर्स को दिखाने के लिए पिन की गई पोस्ट की प्राथमिकताओं को तय कर सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि पोस्ट को पिन करने का यह फीचर दिन में केवल एक ही बार काम करेगा। यानि, अगर आपने एक दिन में अपनी एक पोस्ट पिन कर दी तो आप उस दिन किसी और पोस्ट को पिन नहीं कर पाएंगे।
यूजर्स ने बताया ‘X’ को अधिक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म
वहीं कुछ यूजर्स ने एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच तुलना भी कर दी। क्योंकि जहाँ X के मालिक एलन मस्क अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों को खुल कर बोलने की फ्रीडम और फ्री स्पीच का उपयोग करने दे रहे हैं। वहीं मार्क अपने प्प्लेटफॉर्म्स (जैसे Facebook) पर कई तरह के प्रतिबंध लगाते हैं।
अनुमान है कि इस फीचर का उपयोग केवल वही लोग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाई है।