Xmail Launching: आज ‘X’ पर गूगल के सबसे पॉपुलर फीचर Gmail के बंद हो जाने की पोस्ट जमकर वायरल हुई। इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए क्योंकि लगभग हर स्मार्टफोन यूजर Gmail का उपयोग करता है।
ऐसे में इस पोस्ट को देखकर लोग परेशान हो गए, हालांकि बाद में खुद Gmail ने ट्वीट कर इस पोस्ट को फेक बताया और कहा कि जीमेल कहीं नहीं जा रहा है।
इसी बीच ‘X’ के मालिक एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट से यह संकेत दिया है कि वे जल्द ही एक ईमेल प्लेटफॉर्म – Xmail को लाने वाले हैं।
क्या ये बात सच है?
आज जब जीमेल के बंद होने की पोस्ट वायरल हो रही थी तब ही एक्स के एक यूजर “Nate @natemcgrady” ने ट्वीट किया कि – When we making XMail? उनके इस ट्वीट पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने रिप्लाई दिया कि – “It’s Coming”।
उनका यह रिप्लाई भी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस रिप्लाई ने साफ तौर पर यह संकेत दे दिया है कि वे जल्द ही Xmail को लाने वाले हैं और उनकी टीम इसके लिए काम कर रही है।
कब तक लॉन्च हो सकता है ?
एलन मस्क द्वारा किए गए इस रिप्लाई से साफ हो गया है कि हमें Xmail जल्द ही देखने को मिलेगा लेकिन अभी तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि हमें 2024 में Xmail की लॉन्चिंग देखने को मिल जाए क्योंकि एलन मस्क समय-समय पर गूगल की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने 22 फरवरी को एक ट्वीट करते हुए AI प्रोडक्ट OpenAI और Gemini को टारगेट किया था।
उनके यह ट्वीट भी संकेत देते हैं कि वे जल्द ही जीमेल की टक्कर में Xmail को लाएंगे।
यूजर्स ने ली चुटकी
Xmail के बारे में वायरल हुए इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। एक यूजर ने Xmail के साथ ही X search, X pay, X home की भी मांग कर डाली।
वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई किया है – “”मैं नहीं जानता कि ये Xmail कब लॉन्च होगा मैं तो अभी तक भी Hotmail ही यूज़ कर रहा हूं।
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए एक यूजर ने Xcalender की भी मांग कर डाली जिसकी मदद से वे अपने कॉल्स, मीटिंग्स आदि को मैनेज कर सकें।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखते हुए यह लगता है कि वे Xmail के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे चाहते हैं एलन मस्क टेक्नॉलाजी की दुनिया में नये-नये प्रॉडक्ट लॉन्च करते रहें।