Gemini AI : गूगल ने हाल ही में अपना एआई मॉडल Google Gemini AI को मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन गूगल ने Gemini के इमेज जनरेशन फीचर पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।
जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है और इस तकनीक ने मार्केट में कई बदलाव कर दिए हैं। Open AI द्वारा विकसित टूल Chat GPT ने लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया था। लेकिन अब गूगल अपने इस मॉडल को लेकर विवादों में घिर गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
Gemini AI लेकर क्यों विवादों में आया Google?
हाल ही में Google के इस AI टूल की इमेज जनरेशन को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए हैं जिसने गूगल की टेंशन को बढ़ा दिया है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें की हैं कि गूगल के इस टूल ने कुछ ऐतिहासिक तस्वीरों को गलत तरीके से पेश किया है और उन तस्वीरों में दिखाई दे रहे लोगों की त्वचा के रंग को लेकर भी सवाल उठाया है। इन तस्वीरों में इतिहास के कई दृश्य भी शामिल हैं लेकिन गूगल का एआई मॉडल Gemini इसे गलत तरीके से दिखा रहा है।
गूगल ने रोकी Gemini AI की सर्विस
इस प्रकार की आलोचनाओं को देखते हुए गूगल ने फौरन एक्शन लेते हुए जेमिनी की इमेज बनाने वाली सर्विस के रोक दिया है।
गूगल ने इस मामले में अपनी गलती मानते हुए जानकारी दी है कि वैसे तो जेमिनी का एआई इमेज जनरेशन टूल यूजर्स को तस्वीरों की एक बड़ी रेंज उपलब्ध करता है। लेकिन यदि फिर भी कुछ मिसिंग है तो हम इसे सुधारने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इसमें सुधार किया जाएगा।
एलन मस्क ने भी किया ट्वीट-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के मालिक एलन मस्क ने भी गूगल की इस गलती को आड़े हाथों लिया है और उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में इस टूल को नस्लवादी और सभ्यता विरोधी बताया है।
क्या है Google Gemini AI?
यह Google द्वारा पेश किया गया एक लेटेस्ट AI मॉडल है, इस मॉडल को इंसानों की तरह ही व्यवहार करने के लिए तैयार किया गया है। यह एक बेहद पावरफुल AI टूल है जो कि सिर्फ टेक्स्ट की सहायता से इमेज, विडियो और ऑडियो को जनरेट करने में सक्षम है। गूगल ने इस मॉडल को 7 दिसंबर 2023 को मार्केट में लॉन्च किया था।
इन टूल्स की मदद से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं-
Google ने अपने जेमिनी की इमेज जनरटेर सर्विस भले ही रोक दी हों लेकिन मार्केट में कई ऐसे टूल्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में शानदार इमेज एडिटिंग कर सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख टूल्स हैं –
- फोटोर (FOTOR)
- मोवावी पिकवर्स (Movavi Picverse)
- बीफंकी (Befunky)
- लूमिनर नियो (Luminar Neo)
- पिक्सलर (Pixlr)