वर्तमान समय में कंप्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि यह बाइक दिखने में काफी स्टाइलिश होती है। Hero Hf Deluxe बाइक भी कुछ इसी तरह की दिखती है, जिसमें 18 इंच का अलॉय व्हील, रियर शॉक्स ड्रम ब्रेक, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
Hero Hf Deluxe बाइक का डिजाइन काफी शानदार है तथा यह बाइक कैंडी ब्लेजिंग रेड, नेक्सस ब्लू, स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे जैसे चार कलर ऑप्शन में मौजूद है। इस बाइक का मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट्स के साथ होने वाला है।
तो आइए अब Hero Hf Deluxe मोटरसाइकिल से जुड़े हुए कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Hero Hf Deluxe Bike Features
Engine – Hero Hf Deluxe बाइक 8,000 rpm पर 8.2bhp का पावर तथा 6,000 rpm पर 8.05 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड इंजन, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर दिया गया है।
Mileage and Performance – कम्पनी ने दावा किया है, कि बाइक 70 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Brakes and Speed – Hero Hf Deluxe बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है तथा इसके Kick and Self Start भी दिया गया है, जो लोगों के लिए सुविधाजनक होगा।
Features and Safety – Hf Deluxe बाइक में ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ड्यूल रियर शॉक्स जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर तथा 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
इसे भी पढ़ें –
- Yamaha R15: हीरो करिज्मा नहीं आई पसंद तो खरीद सकते हैं ये दमदार बाइक, चेक करें 5 ऑप्शन और जाने फीचर्स
- Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition हुआ भारत में लॉन्च, नए अंदाज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स, जाने टॉप स्पीड और इसकी कीमत
Hero Hf Deluxe Bike Price
Hero Hf Deluxe बाइक की शुरुआती कीमत 60,760 रुपए एक्स शोरूम के आधार पर है, वही Drum Self Cast वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपए है और गोल्ड ब्लैक वेरिएंट की कीमत 67,208 रुपए है।