ChatGPT के यूजर समय के साथ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। अपने सभी प्लस सब्सक्राइबर्स को चैटजीपीटी कई प्रकार के एडवांस फीचर उपलब्ध करवाता है। ऐसे ही एक फीचर के माध्यम से यूजर अब अपने फाइल चैटजीपीटी में अपलोड कर सकता है और 30 सेकंड के अंदर उसे मॉडिफाई भी कर सकता है।
इसके साथ ही, अपने प्लस यूजर्स को इमेज अपलोड करने का ऑप्शन भी देता है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
चैटजीपीटी के प्लस सब्सक्राइबर्स ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है, जिसके अनुसार चैटजीपीटी अब मल्टी मॉडल को सपोर्ट करने लग गया है। इसमें यूजर अपनी फाइल को अपलोड कर सकते हैं, चैटजीपीटी उस फाइल को एनालाइज करेगा और आपके दिए गए प्रॉन्प्ट के अनुसार आपके लिए रिजल्ट क्रिएट करेगा।

ChatGPT File Upload – Advanced Data Analysis
चैटजीपीटी में एडवांस डाटा एनालिसिस नया फीचर है। इसको उपयोग करने के लिए यूजर्स को GPT-4 modes सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही यूजर चैटजीपीटी में कोई भी फाइल अपलोड करता है, उसे एनालाइज करने के लिए कुछ सेकंड का समय लगता है। उसके बाद उस फाइल से संबंधित किसी भी प्रकार के क्वेश्चन आंसर आप प्रॉन्प्ट के माध्यम से चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं।
कौन-कौन सी फाइल अपलोड कर सकते हैं?
चैटजीपीटी में आप अलग-अलग प्रकार की फाइल और अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं। नीचे एक लिस्ट दी जा रही है जिसमें आप अलग-अलग टाइप की फाइल और उसके फॉर्मेट देख सकते हैं।
- Text Files (.txt, .csv, .json, .xml, etc.)
- Data Files (.csv, .xlsx, .tsv, .json, etc.)
- Image Files (.jpg, .jpeg, .png, .bmp, .tiff, etc.):
- Audio Files (.wav, .aiff, .mp3):
- Video Files (.mp4, .avi, .mov, etc.)
- Document Files (.pdf, .docx, .xlsx, .pptx, etc.)
- Spreadsheet Files (.xls, .xlsx)
- Data Science Notebooks (.ipynb)
- Code Files (.py, .js, .html, .css, etc.)
- Binary Data (.bin, .dat)
- Dataset Files (.arff, .data, .database)
एक बार में अधिकतम कितनी फाइल अपलोड की जा सकती है?
चैटजीपीटी के इस प्रीमियम फीचर के साथ आप अधिकतम 10 फाइल एक साथ अपलोड कर सकते हैं।
फाइल साइज की लिमिट क्या है?
चैटजीपीटी पर कोई भी फाइल अपलोड करते समय 1 फाइल का अधिकतम साइज 500MB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चैटजीपीटी एडवांस डाटा एनालिसिस की सेटिंग कैसे करें
इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैटजीपीटी अकाउंट में कुछ सेटिंग्स करने होंगे। यह फीचर सिर्फ प्रीमियम प्लस यूजर्स को ही दिया जाता है। प्लस यूजर बनने के लिए आपको हर महीने $20 की फीस देनी होती है। प्लस यूजर बनने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको चैटजीपीटी ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको Settings के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Beta features को सेलेक्ट करना है।
- यहाँ पर आपको Code Interpreter को ऑन कर देना है।
- इसके बाद आपको GPT-4 के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- नीचे आपको Code Interpreter का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद फाइल अपलोड करने के लिए आपकी सभी सेटिंग्स कंप्लीट हो जाती है।
- जैसे ही आप यह सेटिंग करेंगे, तो आपको टेक्स्ट फील्ड में एक प्लस का आइकन नजर आने लगेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी प्रकार की फाइल चैटजीपीटी में अपलोड कर पाएंगे।