भूल जाइए पेन और कागज़! सभी iPhone Users इनस्टॉल करें ये 4 Apps, रोज़मर्रा के काम हो जाएँगे आसान

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Apple कंपनी के iPhone दुनियाभर में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। आईफोन में कई ऐसे Apps होते हैं जो हमारी लाइफ के महत्वपूर्ण कार्यों को और भी आसान बना देते हैं। 

आज आपको 4 ऐसे Apps के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी डेली लाइफ की एक्टिविटीज को पूरा करने में बहुत हेल्प करते हैं और आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं। 

iPhone apps daily activities tracker quit smoking healthy diet

आइये जानते हैं इनके बारे में…

#1. Todoist

यह App आप आईफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। इस App की मदद से आप अपनी डेली लाइफ की एक्टिविटीज जैसे फिटनेस गोल, फाइनेंसियल गोल्स, डेली करने वाले काम की लिस्ट आदि मैनेज कर सकते हैं। आप इस App की मदद से अपने डेली लाइफ के गोल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

इस App की App Store पर 4.8 स्टार रेटिंग है। 

Download From Here

#2. Notion

यह एक All In One App है, जिसकी मदद से आप अपनी लाइफ को बहुत ही आसान बना सकते हैं। इस App में आपको क्विक नोट्स लेने की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही, आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल टास्क की लिस्ट प्रॉपर मेन्टेन कर सकते हैं। 

इस एक App में कैलेंडर और रिमाइंडर का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। आप अपनी मीटिंग्स इसकी सहायता से मैनेज कर सकते हैं और डॉक्यूमेंट फाइल्स को आसानी से एडिट कर सकते हैं। 

App Store पर Notion को 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है। 

Download From Here

#3. Streaks

यह एक Award-Winning टू-डू-लिस्ट App है, इसकी मदद से आप नई आदतें अपना सकते हैं।आप जिस हैबिट की प्रैक्टिस कर रहे हैं, उसे इस App की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। 

एक बार में आप अधिकतम 24 आदतों पर इस App की मदद से नजर रख सकते हैं। रोजाना 5 किलोमीटर पैदल चलना, सिगरेट छोड़ना, पौष्टिक आहार लेना, सोने से पहले दांत ब्रश करना जैसे कई प्रकार की आदतें आप इस App की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। 

App Store पर Streaks को 4.8 स्टार की रेटिंग मिली है। 

Download From Here

#4. Pocket

इन्टरनेट पर ब्राउज़िंग करते समय बहुत सारे ऐसे आर्टिकल मिलते हैं, जिन्हें हम बाद में पढ़ना चाहते हैं। ऐसे आर्टिकल्स को आप Pocket App की मदद से सेव कर सकते हैं और जब आपको समय मिले आप पढ़ सकते हैं। 

आप पॉडकास्ट भी इसकी मदद से सेव कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर बाद में उसे सुन सकते हैं। 

App Store पर Pocket को 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है। 

Download From Here 

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment