Jio, Airtel और VI के साथ ले Tata IPL 2024 का मज़ा, जानिए IPL मैच देखने में कितना डाटा खर्च होगा और रिचार्ज प्लान्स

Tata IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह लीग किसी त्यौहार से कम नहीं होती है। आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर इस आईपीएल का मजा ले सकते है।

देश की टॉप टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, जियो और VI ने इस आईपीएल सीजन के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान लांच कर दिए है। यह रिचार्ज प्लान्स क्रिकेट देखने के लिए लांच किये गए है, जिसमे आपको ज्यादा डाटा मिल जाता है। आइये जानते है इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में…

IPL Jio, Airtel and VI

IPL 2024 Airtel Recharge Plans

एयरटेल ने इस आईपीएल सीजन को ध्यान में रखकर Rs.699 का रिचार्ज प्लान लांच किया है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कालिंग के साथ 3 जीबी डाटा रोजाना मिल जाता है। इसके अलावा कुछ छोटे रिचार्ज प्लान भी है जो इस आईपीएल में आपको बेहद उपयोगी साबित हो सकते है। अगर आपके पास 5G कनेक्टिविटी का मोबाइल है तो आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा भी मिल जाता है।

Airtel IPL 2024 PlansValidityBenefits
Rs 391 dayUnlimited data (20GB high-speed data)
Rs 491 dayUnlimited data (20GB high-speed data)
Rs 702 daysUnlimited data (20GB high-speed data)

IPL 2024 Jio Recharge Plans

जियो की बात करे तो Rs. 399 का एक प्लान लांच किया है, जिसमे यूजर को 3जीबी डाटा रोजाना मिल जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिल जाता है। इसके अलावा कुछ यूजफुल प्लान भी है जो आपको इस आईपीएल में बहुत ही फायदा दे सकते है।

Jio IPL 2024 PlansValidityBenefits
Rs 491 day25GB
Rs 222Base validity50GB
Rs 74990 days2GB daily data, 20GB additional data, unlimited voice, 100 daily SMS, JioTV, JioCinema, JioCloud

IPL 2024 VI Recharge Plans

VI के रिचार्ज प्लान की बात करे तो Rs. 699 रूपये का प्लान आपको मिल जाता है। इसमें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 3जीबी डाटा रोजाना मिल जाता है। आप चाहे तो Rs. 475 का रिचार्ज कर सकते है जिसमे आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 4GB डाटा मिल जाता है। इसके अलावा कुछ बड़े प्लान भी है जो आप नीचे चेक कर सकते है।

VI IPL 2024 PlansValidityBenefits
Rs 1,449180 days1.5GB daily data, 30GB extra data on VI app
Rs 2,899365 days1.5GB daily data, 50GB extra data on VI app
Rs 3,099365 days2GB daily data, 50GB extra data on Vi app
Rs 3,199365 days2GB daily data, 50GB extra data on VI app

IPL 2024 एक मैच देखने में कितना डाटा लगता है?

अगर आप 240p क्वालिटी में स्ट्रीमिंग करते है तो एक मैच 300 एमबी में देख सकते है। अगर आप मैच 480p में देखते है तो 700एमबी का डाटा खर्च होता है। वही 720p में कुल 1 जीबी डाटा एक मैच में खर्च होता है।

1080p स्ट्रीमिंग के लिए आपको एक मैच में कुल 3 जीबी डाटा खर्च करना होता है। वही 4k स्ट्रीमिंग में आपको एक मैच के लिए 20 – 22 GB डाटा खर्च करना पड़ता है।

Leave a Comment