अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 5G हुआ लॉन्च! लॉन्च से पहले सामने आई पूरी डीटेल- जानें लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत

IQOO 12 5G Smartphone – IQOO के सभी स्मार्टफोन बेहतरीन है, लेकिन 7 नवम्बर 2023 को लॉन्च हुआ IQOO 12 5G स्मार्टफोन और भी शानदार है।

IQOO 12 5G

इस फोन में कई सारे फीचर जैसे HDR10+ एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन, एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 12GB और 16GB रैम विकल्प, तीन शानदार कैमरे और 120 वाट की चार्जिंग देखने को मिल जाती है।

IQOO 12 5G को आप भी खरीद सकते हैं, लेकिन आपको इसके सभी शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, इसकी अवैलेबिलिटी और सही कीमत की इन्फॉर्मेशन इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

IQOO 12 5G Features And Specifications Details

IQOO 12 5G

Display – इस फोन में 1260 × 2800 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच साइज वाली AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है। यह 1B कलर के साथ एक HDR10+ डिस्प्ले स्क्रीन है।

Camera – IQOO 12 5G Ke Features में इसका कैमरा सबसे दमदार होने वाला है। इसमें OIS के साथ 50MP+64MP+50MP के तीन वाइड, पेरिस्कोप टेलीफोटो तथा अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर Dual LED फ़्लैश के साथ मिलते है। IQOO ने इसमें 16MP का आगे कैमरा प्रदान किया है।

RAM And ROM – इस फोन में 12GB और 16GB रैम में दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे, वहीं इसमें रोम में भी 256GB और 1TB के दो ऑप्शन दिए जाते है।

Processor – IQOO 12 5G Ki Performance तगड़ी करने के लिए इसमें Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का 4nm का Octa Core प्रोसेसर प्रदान किया आता है। यह फोन Android 14, Funtouch 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Battery – इस फोन में बैटरी 120 वाट की चार्जिंग के साथ 5000mAh की होने वाली है, जो अच्छा बैकअप देने वाली है।

IQOO 12 5G Price In India And Discount Offers

IQOO 12 5G

अभी यह फोन लॉन्च तो हो गया है, लेकिन अभी यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हो पाया है। आने वाले कुछ दिनों में यह ऑनलाइन अवैलेबल मिल जाएगा, तब खरीद पायेंगे।

IQOO 12 5G Ki Price भारत में ₹45,790 तक होने की खबर चल रही है।

6 thoughts on “अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 5G हुआ लॉन्च! लॉन्च से पहले सामने आई पूरी डीटेल- जानें लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत”

  1. Village khaichatan jila bharatpur tahsil Kaman Jurhera Rajasthan choti masjid ke pas pin code number Mera mobail namber arjant me chaheye

    Reply

Leave a Comment