Poco यूजर्स के लिए खुशखबरी है! कंपनी ने इस हफ्ते उन फोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें जल्द ही नया Xiaomi HyperOS अपडेट मिलने वाला है। F-सीरीज, M-सीरीज, C-सीरीज और X-सीरीज के कई Poco फोन्स को ये अपडेट मिलेगा, जिनमें Poco F4, Poco M4 Pro और Poco C65 शामिल हैं।
इसके साथ ही Poco ने उन डिवाइसेज की लिस्ट भी बताई है जिन्हें पिछले महीने अपडेट मिल चुका है।
तो अगर आप Poco फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये जानने के लिए पढ़िए कि आपके फोन को अपडेट कब मिलेगा?
कौन से Poco फोन्स को मिलेगा Xiaomi HyperOS अपडेट?
Poco ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (Twitter) पर Xiaomi HyperOS अपडेट का रोडमैप शेयर किया है। हालांकि उन्होंने कोई खास तारीख बताई नहीं है, लेकिन कंपनी ने उन फोन्स की लिस्ट जरूर कन्फर्म कर दी है जिन्हें अप्रैल से जून 2024 के बीच (यानी दूसरी तिमाही में) ये अपडेट मिल जाएगा। पूरी लिस्ट नीचे देखें:
- Poco F4
- Poco M4 Pro
- Poco C65
- Poco M6
- Poco X6 Neo
POCO के इन मॉडल्स को पहले ही मिल चुका है अपडेट
Poco ने ये भी बताया कि M6 Pro, M4 5G और X6 को पिछले महीने ही HyperOS का अपडेट मिल चुका है। इसके अलावा Poco C55, Poco M5, Poco X5, Poco X5 Pro, Poco X6 Pro और Poco F5 को भी पहले ही HyperOS अपडेट मिल चुका है।
गौर करने वाली बात ये है कि भारत में Poco X6 Pro पहला ऐसा फोन था जिसे सीधे HyperOS के साथ लॉन्च किया गया था। जनवरी में Poco X6 Pro HyperOS के साथ भारत में लॉन्च हुआ था।
परफॉर्मेंस को डबल कर देगा HyperOS
एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi का नया HyperOS आपके डिवाइस के परफॉर्मेंस को बहुत फास्ट कर देता है। HyperOS से फोन के एनिमेशन स्मूथ होंगे, साथ ही इसमें टेक्स्ट जेनरेशन, डूडल को इमेज में बदलना, और स्मार्ट इमेज सर्च जैसे AI फीचर्स भी शामिल हैं।
HyperOS आपके शाओमी डिवाइसों को आपस में आसानी से कनेक्ट कर देता है, जिससे आप एक डिवाइस पर शुरू किया हुआ काम दूसरे पर पूरा कर सकते हैं, अलग डिवाइस पर कॉल रिसीव कर सकते हैं, मोबाइल डेटा शेयर कर सकते हैं और बड़ी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।