Maruti Alto 800 Price में भारी कटौती, खरीदे मात्र 3.25 लाख रुपये में

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Maruti Alto 800 Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। हैचबैक सेगमेंट के अंदर यह कंपनी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचती है।

इस सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति अल्टो 800 है। जो लोग पहली बार कार खरीद रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों की पसंद मारुति अल्टो 800 ही होती है। इसे आप कम बजट में खरीद कर कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।

रोजाना उपयोग करने के लिए Alto 800 सबसे बेहतरीन गाड़ी मानी जाती है। यह कार आपको 31 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है। यह गाड़ी आपको ₹500000 से कम बजट पर उपलब्ध है। आईए जानते हैं इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में।

Maruti alto 800 price

Maruti Alto 800 Price

इस गाड़ी के प्राइस की बात करें तो यह 3.67 लाख रुपए से लेकर 5.66 लाख रुपए तक उपलब्ध है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है।

हालांकि भारत के अंदर इस गाड़ी का प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है। फिर भी, आपको बहुत सारी जगह पर यह गाड़ी खरीदने के लिए मिल जाएगी। नीचे टेबल में आप इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और उसके अन्य स्पेसिफिकेशन देख सकते हैं।

ex-Showroom Price Delhi

VariantsLast Recorded Price
STDRs. 3.67 Lakh
STD (O)Rs. 3.95 Lakh
LXiRs. 4.41 Lakh
LXi CNG [2019-2020]Rs. 4.50 Lakh
LXi (O) CNG [2019-2020]Rs. 4.53 Lakh
LXi (O)Rs. 4.69 Lakh
VXiRs. 4.90 Lakh
Vxi PlusRs. 5.05 Lakh
LXi CNGRs. 5.45 Lakh
LXi (O) CNGRs. 5.66 Lakh

Maruti Alto 800 Specifications

यह गाड़ी भारत में सन 2000 में लांच हुई थी। उसके बाद से ही यह भारतीय लोगों की लोकप्रिय गाड़ी बन गई है। अब तक भारत में 38 लाख से भी ज्यादा यूनिट इसकी बेची जा चुकी है। यह गाड़ी एंट्री लेवल की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है। यह BS6 इंजन के साथ आती है जिसमें आपको 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है।

पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 47 bhp का पावर और 69 nm का टॉर्क जनरेट करती है। अगर आप सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो यह है गाड़ी 40 bhp का पावर और 60 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। सिटी राइड के लिए यह बेहतरीन गाड़ी मानी जाती है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment