अब पूरे 24GB RAM के साथ गजब ढाएगा One Plus 12 5G फोन, मिलेगी 100W चार्जिंग और अनोखे फीचर्स

One Plus 12 Smartphone – वन प्लस के फोन में कई बेहतरीन फीचर्स और खासियत देखने को मिलती है, आपको One Plus 12 में भी ऐसी चीजें देखने को मिलने वाली वाली है।

One Plus 12

वन प्लस के इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच की बेजेल लेस डिस्प्ले, 50MP+48MP+64MP के तीन कैमरे, 5400mAh की जबरदस्त बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।

अभी यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है, अगर आप One Plus 12 के सभी फीचर्स, कीमत, परफॉर्मेंस, अवेलेबिलिटी आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढे।

One Plus 12 Features And Specifications Details

One Plus 12

Display – इस फोन में 1440 × 3168 पिक्सल वाली 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है, यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ यह एक बेजल लेस डिस्प्ले स्क्रीन होने वाली है।

Camera – इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के कैमरे मिलने वाले हैं, वो भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ। वन प्लस के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी वाला कैमरा आएगा।

RAM And ROM – इस फोन में रैम में केवल 8GB रैम का विकल्प आएगा और 128GB की इंटरनल स्टोरेज यानी रोम देखने को मिलेगी।

Processor – One Plus Ke Features में इसका प्रोसेसर का उल्लेख होना जरूरी है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Octa Core प्रोसेसर प्रदान किया जाएगा। यह फोन Android V14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित आएगा 

Battery – 100 वाट की तेजी से चार्ज होने वाली इसमें बैटरी मिल जाती है, जो कि 5400mAh की कैपेसिटी के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें –

One Plus 12 Price In India Detail

वनप्लस का यह फोन अभी लॉन्च होना बाकी है, लेकिन कई खबरों में One Plus 12 Ki Price ₹80,990 होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अभी यह फोन आपको कहीं पर भी उपलब्ध नहीं मिलेगा, इसके लांच होने के पश्चात ही आप इसे खरीद पाएंगे।

2 thoughts on “अब पूरे 24GB RAM के साथ गजब ढाएगा One Plus 12 5G फोन, मिलेगी 100W चार्जिंग और अनोखे फीचर्स”

Leave a Comment