Oneplus 12R मोबाइल को आज भारत में Oneplus कंपनी के द्वारा लांच किया गया है, जिसकी जानकारी Oneplus कंपनी के द्वारा दी गई है।
इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में जारी न्यूज रिपोर्ट के द्वारा बताया है कि वह oneplus 12 R मोबाइल 6 फरवरी को लॉन्च करने वाली है।
इसलिए इसको लेकर कई सारे लोगों के मन में प्रश्न है कि Oneplus 12R फोन में कौन-कौन से खास features रहने वाले हैं और इस मोबाइल का उपयोग करने से लोगों को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
केवल इतना ही नहीं बल्कि इससे जुड़े अन्य भी अधिक सवाल जैसे कि oneplus 12R में आपको अन्य फोन से कौन-कौन सी बेहतर सुविधा मिलेगी?
तो चलिए अब हम जानते हैं आपको इस फोन में क्या-क्या सुविधा देखने को मिलती है और आपके लिए ये किस प्रकार फायदेमंद साबित होता है।
Oneplus 12R Full Specifications
Oneplus कंपनी के द्वारा लांच किए जाने वाले इस फोन को आज 6 फरवरी को लांच किया गया है और मार्केट में आने से पहले ही इस फोन की डिमांड काफी बढ़ चुकी है।
लोग इसकी बेहतर फीचर्स के कारण इस इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि इस फोन में बेहतर प्रोसेसर एवं अन्य काफी सारी सुविधाएं आपको आपके बजट अनुसार price पर इस फोन में मिल रही है।
आपको केवल 39,999 रुपए में यह फ़ोन काफी बेहद आकर्षक फीचर्स के साथ आपको देखने को मिल जाएगा, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज 6 फरवरी 2024 को 12:00 बजे दोपहर के बाद से खरीद सकते हैं।
अगर आप आज ही इस फोन को खरीदने हैं तो आपको इस फोन के साथ कई सारे उपहार भी देखने को मिलते हैं, इस फोन बनाने वाली कंपनी के द्वारा इस फोन को खरीदने पर इसके साथ ear buds भी दिए जा रहे हैं।
Also Read: OnePlus 12R हुआ शानदार ऑफर्स के साथ लॉन्च, जानिए कहाँ से ख़रीदें
खैर इन सभी बातों के अलावा हम इस फोन की बेहतर आकर्षक फीचर्स को सबसे पहले एक table के अनुसार जानते हैं।
Processor | Snapdragon 8 Gen 2 Octa core |
Display | 6.78″ (17.22 cm) 120Hz AMOLED |
Camera | 50+8+2 MP Rear,16 MP Front Camera |
Ram | 8GB |
Storage | 128 GB,256gb |
Battery fast charging | 5500 mAh | 100W Fast Charging |
Android version | Android v14 OS |
Price | Rs. 39,999 – 45999 |
हमारे द्वारा बताए गए यह सभी फीचर्स आपको Oneplus 12R मोबाइल में देखने को मिलते हैं, लेकिन इस फोन की आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं पहले 39,999 रुपए के बजट में आपको मिल जाएगा और दूसरा फोन आपको 45999 रुपए के बजट में मिल जाएगा।
इन दोनों फोन में कोई खास अंतर नहीं है आपको केवल इन दोनों फोन की स्टोरेज कम और थोड़ी अधिक मिलती है इसके अलावा सारे फीचर्स समान ही है।
अब तक हमने Oneplus 12R फोन के बारे में संक्षिप्त में कुछ जानकारियां जानी है अब हम इसके बारे में थोड़ा विस्तार पूर्वक जानेंगे कि आपको इस फोन में मिलने वाले यह सभी फीचर्स से आपको कौन-कौन से फायदे मिलते हैं?
हम सभी प्रकार के पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे तो चलिए अब हम जानते है।
#1. onePlus 12R display
6.82 इंच की क्वॉड एचडी प्लस LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले आपको Oneplus कंपनी के द्वारा बनाए गए इस Oneplus 12R की स्मार्टफोन में देखने को मिल जाती है।
जो दोहरी प्रोटेक्शन के साथ गोरिल्ला ग्लास के साथ आपको दिया जाता है, अगर इस फोन की पिक ब्राइटनेस की बात की जाए तो इस फोन की पिक ब्राइटनेस 4500 है।
1Hz से लेकर 120Hz की रिफ्रेश रेट आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिलती है इससे आप अनुमान लगा सकते हैं यह फोन कितना बेहतर फोन होगा।
#2. OnePlus 12R camera
आपको इस मोबाइल में कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर देखने को मिलती है, अगर इस फोन के पहले कैमरा के बारे में बात की जाए तो आपको इस फोन में पहले camera में 50 MP Sony LYT-808 sensor उसके बाद दूसरे क
कैमरा में 48MP के अल्ट्रा वाइड angle lens देखने को मिलता है।
जबकि तीसरा कैमरा इन दोनों कैमरा से भी अच्छा 64MP 3X Periscope Telephoto कैमरा सेंसर वाला इसमें मौजूद है।
जिससे जब आप तस्वीर खींचेंगे तो आपके द्वारा खींची गई तस्वीर बिल्कुल प्रोफेशनल की तस्वीर जैसी लगेगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन की कैमरा क्वालिटीज काफी बेहतर तरीके से दी गई है जिससे आपको इस फोन का उपयोग करने पर तस्वीर लेने में बिल्कुल प्रोफेशनल जैसा महसूस होगा।
#3. OnePlus 12R processor
जैसा कि हमने आपको टेबल के जरिए भी बताया कि आपको OnePlus कंपनी के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 Octa core प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि आज के समय में बहुत कम ही फोन में मौजूद है।
इसलिए इस प्रोसेसर की वजह से आपका फोन काफी ज्यादा अच्छी तरह चलता है और इसके खराब होने के चांसेस भी बहुत कम रहते हैं।
अगर इससे भी आसान शब्दों में कहा जाए तो आप इस फोन को काफी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको इस फोन का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
क्योंकि कई बार कुछ mobiles में कुछ समय उपयोग करने के बाद फोन हैंग होना आदि जैसे समस्याएं आने लगती है लेकिन आपको इस फोन का प्रोसेसर अच्छा होने की वजह से इस फोन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
#4. OnePlus 12R connectivity
अगर इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के बारे में बात की जाए तो आपको OnePlus 12R mobile में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी जैसे कई सारे साधन देखने को मिलते हैं।
#5. onePlus 12R battery
आपको Oneplus कंपनी के इस मोबाइल में फास्ट चार्जिंग के विकल्प मिल जाते हैं क्योंकि इस फोन का चार्जर 100W Fast Charging आपके मोबाइल को देता है और आपके मोबाइल की बैटरी 5500 mAh है।
#6. onePlus 12R mobile price
अगर OnePlus कंपनी के इस फोन की प्राइस के बारे में बात की जाए तो आपको यह फोन तो सबसे पहले दो वेरिएंट पर उपलब्ध मिलता है पहले 128 जीबी स्टोरेज में और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज में।
128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत मात्र ₹39,999 है और आपको 39,999 रुपए की रेंज में ये फोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की प्राइस की बात की जाए तो आपको यह फोन लगभग 45999 रुपए में मिल जाता है।
Also Read: OnePlus 12R खरीदने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए?
OnePlus 12R स्मार्टफोन अन्य फोन से बेहतर क्यों कहा जा रहा है?
OnePlus कंपनी के द्वारा बनाए गए इस फोन को अन्य कंपनी के मोबाइल से बेहतर फोन कहना थोड़ा गलत होगा क्योंकि सभी तरह के अलग-अलग स्मार्टफोन में अपने-अपने अलग-अलग फीचर्स मौजूद होते हैं।
जो कि उसकी खासियत होते हैं, इसलिए किसी भी एक फोन को किसी दूसरे फोन से बेहतर कहना सही नहीं है।
लेकिन अगर किसी व्यक्ति के द्वारा OnePlus 12R स्मार्टफोन को बेहतर फोन कहा जा रहा है तो उस व्यक्ति को OnePlus 12R फोन के अंदर मौजूद सभी प्रकार के आकर्षक फीचर्स पसंद आ रहे हैं।
इसलिए इस फोन को बेहतर हम नहीं कह सकते बल्कि इस फोन को हम यह कह सकते हैं कि इस फोन में अनेक बहुत सारे फोन से ज्यादा अधिक खासियत मौजूद है।
हालांकि इस फोन के जैसे कैमरा क्वालिटीज एवं स्टोरेज आदि फैसेलिटीज तो हमें अन्य फोन में भी देखने को मिल जाती है लेकिन इस फोन का प्रोसेसर हमें कम फोन में ही देखने को मिलता है इसलिए इस फोन को अच्छा कहा जा सकता है।
FAQs – onePlus 12 R smartphone से संबंधित प्रश्न
आपको OnePlus कंपनी के इस फोन में काफी सारे आकर्षक फीचर्स एवं कई सारे खासियत देखने को मिलती है जिसके बारे में हमने जाना, अब हम OnePlus 12R स्मार्टफोन से ही जुड़े कुछ प्रश्नों के बारे में जानेंगे, इसे भी जरूर पढ़ें।
#1. क्या OnePlus 12R खरीदने लायक है?
जी हां बिल्कुल वन प्लस 12r फोन खरीदने लायक है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इस मोबाइल में ऐसे कई सारे आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको अधिक costly मोबाइल में ही देखने को मिलते हैं, लगभग ₹40000 की बजट में आपको काफी बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है इसलिए इसे आपको जरूर खरीदना चाहिए।
#2. OnePlus 12R की भारत में कीमत क्या है?
हमारे भारत में OnePlus 12R मोबाइल की कीमत मात्र 39,999 रुपए है, हालांकि यह मोबाइल दो तरह के वेरिएंट में उपलब्ध है इसलिए अगर आप अधिक स्टोरेज वाला मोबाइल लेते हैं तो आपको 45000 रुपए लगभग खर्च करने होते हैं।
#3. क्या OnePlus 12R वाटर रेसिस्टेंट है?
जी हां OnePlus स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट मोबाइल है, पानी और धूल मिट्टी दोनों से यह फोन सुरक्षित है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि OnePlus 12R फोन में आपको कौन-कौन से आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं? और इस स्मार्टफोन में कौन-कौन सी ऐसी क्वालिटीज मौजूद है जिसके जरिए आपको फोन का इस्तेमाल करने पर फायदा हो सकता है?
हमने आपको सभी प्रकार के आकर्षक फीचर्स के बारे में सबसे पहले विस्तार पूर्वक जानकारी बताइए उसके बाद हमने आपको बताया कि यह मोबाइल अन्य फोन से किस प्रकार से बेहतर है?
इसके बाद हमने अंत में आपको इस स्मार्टफोन से ही संबंधित प्रश्नों के बारे में बताया है ऐसा आशा करती हूं कि हमारे द्वारा दी जाने वाली ये जानकारी आपको पसंद आई है धन्यवाद।