Oneplus nord ce 3 मोबाइल फोन को 25 दिसम्बर 2023 को लांच किया गया था और यह मोबाइल फोन Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
इस फोन का डायमेंशन 162.70 × 75.50 × 8.20 का है और इस फोन का कुल वजन 184 ग्राम है और यह फोन Aqua Surge, Gray Shimmer कलर में उपलब्ध है।
OnePlus के फोन की बैटरी काफी तगड़ी है और उसका स्टोरेज क्षमता भी काफी अधिक है और माइक्रो एसडी का इस्तेमाल करके इसके स्टोरेज को 1024GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे बहुत सारे फीचर्स को ऐड किया गया है।
तो आइए अब One Plus Nord Ce 3 फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord Ce 3 All Features and Specifications
Camera – One Plus Nord Ce 3 मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 16mp का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Display – One Plus Nord Ce 3 मोबाइल फोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले दिया गया होता है और यह फोन FHD+ resolution standard का है, वही यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट देता है।
RAM and ROM – OnePlus Nord Ce 3 स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम में उपलब्ध है और इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 256GB है।
Processor – OnePlus Nord Ce 3 स्मार्टफोन में octa core प्रोसेसर मिलता है और इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर Snapdragon 782G से बना हुआ है।
Battery – इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh की है।
इसे भी पढ़ें –
- 8 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा 128GB स्टोरेज वाला फोन, 6,000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, जाने पूरी जानकारी
- अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 5G हुआ लॉन्च! लॉन्च से पहले सामने आई पूरी डीटेल- जानें लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
OnePlus Nord Ce 3 price in India
OnePlus Nord Ce 3 मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रूपए है और यह फोन अमेजॉन और क्रोमा की वेबसाइट पर उपलब्ध है और फिलहाल इस फोन पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Ok
1+ fast speed badao charging big battery