OPPO A78 Phone – 7 जनवरी 2023 को ओप्पो ने शानदार कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और अच्छी परफॉर्मेंस वाला OPPO A78 लॉन्च किया था।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम, 128GB की रोम, 50MP+2MP के दो तगड़े फोटो लेने वाले कैमरे और 67 मिनट में पूरी चार्ज होने वाली 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी सहित कई फीचर्स के साथ आता है।
इस लेख में OPPO A78 Full Specifications, इस फोन की कीमत, परफॉर्मेंस आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद आप यह फोन लेने का सही डिसीजन ले सकते हैं।
OPPO A78 Features And Specifications Details
Display – इसमें पांडा ग्लास के साथ 6.56 इंच बड़ी साइज की डिस्प्ले स्क्रीन 720 × 1612 पिक्सल्स स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आती हैं। यह स्क्रीन एक IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन है, जो बहुत अच्छा परफॉर्म करती है।
Camera – इस फोन में 50MP वाइड कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर हैं, जो अच्छे फोटो और वीडियो लेने में आगे हैं। OPPO A78 में 8MP का वाइड सेल्फी कैमरा भी प्रदान किया है।
RAM And ROM – इस ओप्पो स्मार्टफोन में 128GB की रोम मेमोरी और 8GB की रैम भी मिल जाती हैं।
Processor, Platform – इसमें MediaTek MT6833 Dimensity 700 चिपसेट और Octa Core Processor है, जो फोन की कार्यक्षमता को बेहतर करता है। इसमें आपको ColorOS 13, Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Battery – इसमें 5000mAh की बैटरी है। कंपनी ने कहा है कि यह 30 मिनट में 52% और 67 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।
Also Read –
- दिलों पर बिजलियां गिराने आ रहा Vivo V29 चकाचक Smartphone! धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स
- अब पूरे 24GB RAM के साथ गजब ढाएगा One Plus 12 5G फोन, मिलेगी 100W चार्जिंग और अनोखे फीचर्स
OPPO A78 Price And Discount Offers Details
OPPO A78 Price In India ₹22,999 अमेजन पर है, लेकिन अभी 28% की ज्यादा छूट मिल रही है। इसलिए ओप्पो का यह फोन ₹16,499 में उपलब्ध है।
OPPO A78 Smartphone आपको ₹800 से ईएमआई पर अमेजन पर मिलता है।