Orry Phone Covers: अगर आप बॉलीवुड सेलेब्स और पैपराजी के सोशल मीडिया पेजों फॉलो करते हैं तो आपने उनकी पोस्ट में एक शख्स को जरूर देखा होगा जो अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के साथ पोज़ देते हुए नज़र आता है।
चाहे शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी हो या मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी, या फिर हाल ही में हुआ अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन। इस शख्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और सभी यह जानने को उत्सुक है कि आखिर ये बंदा है कौन?
अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम यहां बात कर रहे हैं सेलिब्रिटीज़ के चहेते ओरी के बारे में, आपको बता दें की ओरी का असली नाम ओरहान अवात्रामणि है और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वे रिलाइंस इंडस्ट्री लिमिटेड में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर है।
Orry के अतरंगी फोन कवर्स भी चर्चा में
बॉलीवुड की कई पार्टीज़ और फंक्शन में ओरी अक्सर स्टाइलिश लुक के साथ नज़र आते हैं। अपने स्टाइल के अलावा ओरी अपने अतरंगी फोन कवर्स से भी सबका ध्यान खींच लेते हैं। आपने उन्हें कई यूनिक डिजाइन वाले फोन कवर्स के साथ देखा होगा वे अक्सर अपने इन फोन कवर्स के कारण भी चर्चा में रहते हैं।
#1. Banana फोन कवर
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ओरी यैलो कलर का डिजाइन कुर्ता पहनकर पहुंचे। यहां भी उनके मोबाइल फोन कवर ने सभी का ध्यान खींचा था। उनके हाथ में दिखाई दे रहे फोन पर एक केला दिखाई दे रहा है और इस फोन कवर का कलर भी उनके कुर्ते से मैच हो रहा है।
आप भी ऐसा दिखने वाला फोन कवर अमेज़न से खरीद सकते हैं: Check here
#2. झींगा फोन कवर
बॉलीवुड के चहेते ओरी को एक बार पैपराजी ने एक ऐसे फोन कवर के साथ कैप्चर किया था जिसमें एक लॉब्स्टर यानि एक झींगा मछली एक फ्राइंग पैन में थी। लोगों ने इसे ‘फ्राइंग लॉब्स्टर फोन केस’ नाम दिया, साइज की बात की जाए तो इसका साइज उनके आईफोन से भी काफी बड़ा था।
#3. मेंढक वाला फोन कवर
एक बार ओरी एक फ्रॉग फोन केस के साथ स्पॉट हुए थे। यह फोन कवर एक हरे रंग के मेंढ़क की शेप में था जिसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, देखने में यह काफी फनी लग रहा था। खैर यही तो ओरी भाई का स्टाइल स्टेटमेंट है।
#4. Butter Egg टोस्ट फोन कवर
एक इवेंट के दौरान ओरी ऐसा फोन कवर लेकर पहुंचे कि मुंह में पानी ही आ जाए। वे दो फोन लेकर इवेंट में पहुंचे जिसमें एक पर ब्रेड और एग और दूसरी पर ब्रेड और पनीर की तस्वीर बनी हुई थी, उनके इन कवर्स ने भी सभी का ध्यान खींचा।
#5. ‘चाकू’ फोन कवर
एक हैलोवीन पार्टी में ओरी ऐसा फोन कवर लेकर पहुंचे की जिसे देखकर एक बार पसीने छूट जाएं। यह एक बड़े चाकू के आकार का फोन कवर था। इस कवर के साथ एक मिरर सेल्फी लेकर खुद ओरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी। देखने में यह एकदम असली चाकू की तरह लगता है।
अगर आपको भी ऐसा फोन कवर चाहिए तो यह अमेज़न पर उपलब्ध है- Check here
उनके फोन कवर इतने चर्चा में रहते हैं कि उनके फोन कवर्स को लेकर भी खबरें छपती रहती हैं। ओरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे अपने फोन कवर्स से जुड़ी खबरों के बारे में बता रहे हैं –
ओरी अपने फोन कवर कहाँ से खरीदते है?
हालांकि इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि ओरी अपने फोन कवर्स कहां से खरीदते हैं और उनका प्राइस क्या होता है। लेकिन अपने अधिकतर फोन कवर्स वे अपने हिसाब से डिजाइन करवाते हैं। विदेशों में भी ओरी के खूब चक्कर लगते हैं इसलिए वे अक्सर विदेशों से भी फोन कवर खरीद लाते हैं।
इंस्टाग्राम पर एक विडियो में ओरी “मूली” वाले फोन कवर के साथ दिखाई दे रहे हैं, इसमें एक शख्स ये दावा कर रहा है कि ओर इस “मूली” वाले फोन कवर को न्यूज़ीलैंड से 90 लाख रुपये में खरीद कर लाए हैं। अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि उनके फोन कवर्स की कीमत क्या हो सकती है।
ओरी के फोन कवर देखकर लगता है कि फोन कवर अब सिर्फ फोन प्रोटेक्शन के लिए जरूरी चीज नहीं रह गए हैं, बल्कि ये अब फैशन और स्टाइल का हिस्सा भी बन चुके हैं।