पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े (PCS ki taiyari ke liye kaun si book padhe)

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े (Pcs ki taiyari ke liye kaun si book padhe)| सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े| पीसीएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन सी है|पीसीएस की तैयारी शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को कौन सी किताब से पढ़ना चाहिए आदि जैसे प्रश्नों के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

हर साल बहुत से छात्र पीसीएस की परीक्षा देकर एक पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं, पीसीएस की परीक्षा को ही हम सिविल सर्विसेज की परीक्षा कहते हैं जो कि यूपीएससी के माध्यम से ली जाती है।

तैयारी करने वाले छात्रों के मन में मुख्य रूप से यही सवाल होते हैं कि पीसीएस की परीक्षा हेतु उन्हें कौन सी किताबें से तैयारी करनी चाहिए या बेस्ट बुक कौन सी है, जिससे वह पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पीसीएस की तैयारी कौन से बुक से करें? इसके बारे में बताने वाले हैं।

केवल इतना ही नहीं हम आपको पीसीएस की तैयारी हेतु किताबों से जुड़ी अन्य भी बहुत सारी जानकारी बताएंगे तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े (PCS ki taiyari ke liye kaun si book padhe)

पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े?

आपको पीसीएस की तैयारी के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना होता है, जब आप कक्षा 6 से 12वीं तक की एनसीईआरटी पूरी कर ले तो उसके उपरांत आप पीसीएस की तैयारी हेतु कुछ प्रतियोगी पुस्तकों से तैयारी करें।

लेकिन ध्यान रहे पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ना अनिवार्य होता है क्योंकि पीसीएस की परीक्षा में एनसीईआरटी अपनी एक मुख्य भूमिका निभाती है।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि पीसीएस की तैयारी के लिए आपको प्रीलिम्स और मेंस दोनों के अनुसार किताबों को पढ़ना पड़ता है।

लेकिन सिलेबस के अनुसार किताबों से प्रीलिम्स और mains की पढ़ाई करने वाले लोगों के मन में शंका रहती हैं, कि इसकी तैयारी हेतु कौन सी किताबें बेस्ट किताबें हैं।

वैसे तो मार्केट में कई सारी पुस्तक उपलब्ध है एवं ऑनलाइन में भी कई सारी पुस्तकों की जानकारी उपलब्ध है, जिससे आप प्रीलिम्स और मैंस की तैयारी कर सकते हैं।

लेकिन ऐसे कुछ लोग ही हैं जिन्होंने आपको ऐसा बताया है कि पीसीएस की तैयारी हेतु कौन सी किताबें बेस्ट किताबें हैं।

इसलिए हम आपको कुछ विशेष मुख्य रूप से प्रमुख बेस्ट किताबों के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप भविष्य में एक पीसीएस अधिकारी बन सकते हैं।

Also Read: पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Pcs Mein Kon Kon Si Post Hoti Hai)

पीसीएस की तैयारी हेतु बेस्ट किताबें

  • Arts and Culture – Book by Nitin Singhaniya
  • भारत का प्राचीन, मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास  – Book by SK Pandey
  • विश्व का इतिहास – Book by Dinanath Verma
  • Economics – Basic knowledge के लिए 9th से लेकर 12th तक की NCERT और Reference books में Book by Ramesh Singh और Book by S N Lal
  • अंतरराष्ट्रीय संबंध – Book by Tapan Biswal
  • Indian History and National Movement – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERT books और Reference books में Ancient history के लिए NCERT book, Medieval history के लिए Book by Satish Chandra इसके अलावा Modern History के लिए Book by Bipin Chandra
  • भारत का संविधान – Book by Bruj Kishore Sharma
  • Indian and World Geography – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERTs (11th -12th की किताबें ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, इसलिए इस पर खास तौर पर ध्यान दें) और Reference book के लिए  geography- Book by G.C. Leongh और World geography के लिए – Book by Majid Hussain
  • Atlas में – Oxford atlas, Orient Blackswan atlas और state map
  • Indian Governance and Polity – Basic knowledge के लिए 11th और 12th की NCERT book और Reference books में   Book by M. Laxmikanth
  • Social Development –    9th से लेकर 12th तक की NCERT book
  • General science – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERT book और Reference में Lucent’s Publication, Current affairs in scientific research and technology की बुक
  • Environment, Ecology, Biodiversity – 11th और 12th की Biology NCERT, Reference book में आप Book by P D Sharma, Book by Rajagopalan से पढ़ सकते हैं।
  • Current affairs    – Newspaper, Official documents and magazines (प्रतियोगिता दर्पण) आदि।
  • Analytical Reasoning के लिए – M. K. Pandey’s analytical reasoning की बुक
  • Quantitative aptitude  ,Mathematics के लिए – R. S. Aggarwal’s book
  • राज्य से संबंधित General Knowledge के लिए – अपने राज्य से संबंधित – उदाहरण के तौर पर Uttar Pradesh by Arihant
  • आपदा प्रबंधन – करेंट अफेयर्स, न्यूज़ पेपर, इन्टरनेट आदि जैसी बुक
  • राज्य विशेष की पाठ्य सामग्री  –  संबंधित राज्य के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित राज्य विशेष की books

हमारे द्वारा बताई जाने वाली ये सभी किताबें पीसीएस की तैयारी हेतु बेस्ट किताबें मानी जाती है, अगर आप भी पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो इन सभी किताबों को अवश्य पढ़े।

FAQ – पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े इससे संबंधित प्रश्न

पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको कौन सी किताबें को पढ़ना चाहिए मैंने आपको कुछ विशेष और अच्छे बेस्ट किताबों के नाम आज के इस आर्टिकल में बताएं है।

जिसकी मदद से आप पीसीएस की तैयारी आसानी से कर सकते हैं अब हम इससे संबंधित कुछ प्रश्नों को भी जानेंगे आप इसे भी जरूर पढ़ें।

#1. घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें?

आपके घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने के लिए सबसे पहले पीसीएस की सिलेबस की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए उसके बाद सिलेबस के अनुसार सभी प्रकार की किताबों की जानकारी होनी चाहिए तभी आप घर बैठे पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं।

#2. पीसीएस के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

1500 अंकों की पीसीएस की परीक्षा होती है जिसे प्रारंभिक चरण में अनेकों विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें कुल आठ पेपर होते हैं इसके दूसरे चरण में दो पेपर होते हैं जिसमें मुख्ता सामान्य हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

#3. पीसीएस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

जो भी छात्र पीसीएस बनना चाहते हैं उन्हें पीसीएस बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान स्नातक करना होता है बिना ग्रेजुएशन के कोई भी छात्र पीसीएस नहीं बन सकता हैं, ग्रेजुएशन किसी भी stream से छात्रों को किया होना चाहिए।

#4. पीसीएस कठिन है या आसान?

सभी परीक्षाएं अपनी अपनी जगह पर कठिन और आसान होती है लेकिन इस कठिन कहना भी सही नहीं होगा क्योंकि पीसीएस की परीक्षा हेतु छात्रों को सिलेबस दे दिया जाता है अगर वह सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हैं तो वह अवश्य पीसीएस परीक्षा में सफल होते हैं इसलिए यह परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं है।

Also Read: लोअर पीसीएस में कितने पेपर होते हैं (Lower PCS Me Kitne Paper Hote Hai): 2023

निष्कर्ष – पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े या कौन सी किताबें को पढ़ना अच्छा माना जाता है।

वैसे तो मार्केट एवं ऑनलाइन दुनिया में कई सारे ऐसे वेबसाइट या चैनल आदि मौजूद है जो आपको पीसीएस की तैयारी हेतु पुस्तकों की सूची उपलब्ध कराते हैं, लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ मुख्य ऐसे किताबों के नाम बताएं है, आपको केवल उन्हीं किताबों को पढ़ने से पीसीएस की तैयारी हो जाती है।

मैंने आपको पीसीएस की तैयारी हेतु सभी बेस्ट किताबों की सूची बताई है, एवं इसके विवरण के द्वारा मैंने यह भी बताया कि शुरुआती समय में आपको पीसीएस  की तैयारी कैसे शुरू करनी होती है।

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके पास इससे जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके अवश्य पूछे।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment