Redmi 12 Smartphone – Redmi ने IP53 रेटिंग, एमोल्ड डिस्प्ले स्क्रीन, तीन रैम ऑप्शन तथा अन्य शानदार फीचर्स के साथ Redmi 12 फोन को बनाया है।

इस शानदार फोन में आपको 1200 nits ब्राइटनेस की एमोलेड डिस्प्ले, Android 12 का ओएस, 4GB, 6GB और 8GB की रैम के ऑप्शन, 48MP+8MP+2MP के तीन कैमरे तथा 5000mAh की बैटरी दी जाती है।
यह फोन 258006 (V9) के AnTuTu Score के साथ चार कलर ऑप्शन्स में प्रदान किया जाता है। Redmi 12 Ke Features, कीमत और ऑफर की जानकारी इस लेख में दी जाने वाली है।
Redmi 12 Features And Specifications

Display – 90Hz रिफ्रेश रेट और 550 nits की स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ इसमें आपको IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी जाती है। यह 6.79 इंच साइज और 1080 × 2460 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आती है।
Camera – इस फोन में 50MP+8MP+2MP के शानदार तीन कैमरे जबरदस्त फोटो और वीडियो ले सकते हैं। इस फोन में 8MP का वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – इस फोन में 4GB, 6GB और 8GB की रैम के तीन ऑप्शन मिलते हैं तथा रोम में 128GB और 256GB के दो ऑप्शन दिए जाते हैं।
Processor – Redmi 12 फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम तथा MediaTek MT6769H Helio G88 Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है।
Battery – Redmi के इस सुंदर फोन में 18 वाट की चार्जिंग के साथ चार्ज होने वाली 5000mAh की जबरदस्त बैटरी मिल जाती है।
Color Options – रेडमी 12 फोन आपको Sky Blue, Polar Silver, Moonstone Silver और Midnight Black कलर ऑप्शन में मिल जाता है।
Also Read –
- दिलों पर बिजलियां गिराने आ रहा Vivo V29 चकाचक Smartphone! धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स
- अब पूरे 24GB RAM के साथ गजब ढाएगा One Plus 12 5G फोन, मिलेगी 100W चार्जिंग और अनोखे फीचर्स
Redmi 12 Price And Discount Details
Redmi 12 Phone Ki Price ₹11,999 (4+128 जीबी), ₹13,499 (6+128जीबी) और ₹15,499 (8+256जीबी) अमेजन पर बताई गई है।
इस फोन की असली कीमत तो ₹15,999 और ₹17,999 तथा ₹19,999 है। लेकिन अभी इस फोन पर क्रमशः 25%, 25% और 23% का छूट ऑफर मिल रहा है।