गरीबों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर Redmi, लॉन्च किया अपने नए मॉडेल Redmi Note 12 को, दिया जाएगा 48MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा

Redmi Note 12 Smartphone – Redmi का 27 अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Redmi Note 12 को अभी भी कई लोग खरीदना पसंद करते है।

Redmi Note 12

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 48+8+2MP के तीन शानदार कैमरे, Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट और 5000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी मिल जाती है।

यदि आप में से कोई भी इस Redmi Note 12 फोन को लेने की सोच रहा है, तो खरीदने से पहले इसके जरूरी फीचर्स, परफॉर्मेंस, प्राइस और डिस्काउंट की उचित जानकारी इस लेख में प्राप्त कर सकते है।

Redmi Note 12 Features And Specifications Details

Redmi Note 12

Display – इसमें 1200 nits ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल्स का है और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिल जाती है।

Camera – इसका कैमरा सेटअप Redmi Note 12 Key Features में शामिल है। इस फोन में 48MP+8MP+2MP के तीन कैमरा मिलेंगे, सेल्फी का कैमरा आपको 13MP का दिया जाता है।  

RAM And ROM – Redmi Note 12 फोन में आपको तीन रैम विकल्प दिए है, जो 4GB, 6GB और 8GB है। वहीं रोम में केवल दो विकल्प दिए है, जो कि 128GB, 256GB है।

Processor – यह फोन Android 12 और MIUI 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित आता है। इस फोन में जिस प्रोसेसर का यूज हुआ है, उसका नाम Qualcomm SM4375 Snapdragon 4 Gen1 Octa Core है।

Battery – 33 वाट के चार्जर से 22 मिनट में आधी चार्ज हो सके, ऐसी 5000mAh की बैटरी प्रदान की गई है।

Also Read –

Redmi Note 12 Phone Price And Discount Details

Redmi Note 12 फोन को आप अलग रैम और अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इस वजह से Redmi Note 12 Ki Price भी एक जैसी नहीं है। इसके सभी वैरिएंट पर छूट है, जो कि 20% (4जीबी), 37% (6जीबी) और 19% (8जीबी) है।

इस फोन को आप क्रमशः ₹15,998 और ₹11,998 तथा ₹19,499 में अमेजन ऐप पर खरीद सकते हैं।

25 thoughts on “गरीबों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर Redmi, लॉन्च किया अपने नए मॉडेल Redmi Note 12 को, दिया जाएगा 48MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा”

Leave a Comment