बहुत सारे लोग रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट Royal Enfield 350 का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसमें शानदार कलर, कमाल के फीचर्स तथा बेहतर पावर देने वाला इंजन दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट के डिजाइन को बिल्कुल नया कर दिया गया है, जिससे यह काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है, वहीं इसका इंजन भी पहले के मुकाबले बहुत अधिक दमदार है।
तो यदि आप Royal Enfield 350 बुलेट को लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो हम इस लेख में इसके फीचर्स तथा इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Royal Enfield 350 Features
Engine – Royal Enfield 350 के नए मॉडल में 350 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6100 rpm पर 20.2 ps की पावर तथा 4000 rpm पर 27 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Breaking System – इस बुलेट के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिससे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
Mileage and Performance – Royal Enfield 350 37 kmpl का माइलेज दे सकती है, जो पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर है।
Specification – इस बुलेट का कुल वजन 195 किलोग्राम है तथा इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है, वहीं बुलेट के सीट की हाइट 805mm है और यह बुलेट 60mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दे सकता है।
Features – इस बुलेट के मॉडल में बदलाव किया गया है और अब यह बुलेट नए फीचर्स से लैस होगा, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर फ्यूल लेवल, इको इंडिकेटर जैसी सुविधा मिलेगी तथा इस बार इसमें स्विच कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है।
इसे भी पढ़ें –
- Bullet को मार्केट से गायब कर देगा Hero का शक्तिशाली इंजन के साथ आने वाला Cruiser 350 बाइक, जाने फीचर्स और कीमत
- माइलेज में Platina को भी देगा मात TVS की यह तगड़ी बाइक, मिलेगा 109.7सीसी का पावर फूल इंजन, जाने फीचर्स और कीमत
Royal Enfield 350 Price
Royal Enfield 350 बुलेट 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 1,73,562 रुपए है तथा इसका टॉप मॉडल 2,15,801 रुपए एक्स शोरूम पर है।