भारतीय बाजार में Royal Enfield Hunter 350 की लोकप्रियता काफी अधिक है और यह काफी हल्की बुलेट है, जिसमें नियो रेट्रो लुक दिया गया है तथा यह हैलोजन सर्कुलर हैंड लैंप के साथ आती है।
इसका डिजाइन रॉयल एनफील्ड की अन्य बुलेट की अपेक्षा थोड़ा अलग है, जिसमें ट्रीपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है तथा इसका मॉडल भी काफी शानदार है।
Royal Enfield Hunter 350 बुलेट के इंजन और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए अंत तक इस लेख को पढ़ें।
Royal Enfield Hunter 350 All Features
Engine – Royal Enfield Hunter 350 बुलेट में 349.34 सीसी का इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp का पावर दे सकता है तथा 27 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है, वहीं इसके इंजन के साथ में पांच स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है।
Breaking System – बुलेट के फ्रंट साइड में 300 mm का डिस्क ब्रेक तथा पीछे के साइड में 270 mm का डिस्क दिया गया है, इसके साथ ही इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स भी दिया गया है, वही पीछे के साइड में एडजेस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है।
Mileage and Performance – Royal Enfield Hunter 350 1 लीटर पेट्रोल में 36.2 kmpl का माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है।
Specification – इस बुलेट की लंबाई 2,055mm है तथा इसका व्हील बेस 1,370mm है, वहीं इसकी कुल चौड़ाई 800mm है।
Features – इस बुलेट में शानदार फीचर दिया गया है, जिससे आप आधे भाग को डिजिटल तथा आधे भाग को एनालॉग रूप से देख सकते हैं, इसके अलावा इसमें उल्टा हाथ वाला स्विच गियर तथा यूएसबी पोर्ट मिलता है, इस मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें –
- Bullet को मार्केट से गायब कर देगा Hero का शक्तिशाली इंजन के साथ आने वाला Cruiser 350 बाइक, जाने फीचर्स और कीमत
- माइलेज में Platina को भी देगा मात TVS की यह तगड़ी बाइक, मिलेगा 109.7सीसी का पावर फूल इंजन, जाने फीचर्स और कीमत
Royal Enfield Hunter 350 Price
Royal Enfield Hunter 350 बुलेट की कीमत 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है, वही दूसरी तरफ हायर स्पेक मॉडल बुलेट की कीमत 1.64 लाख रुपए है।