सलमान खान के काफिले में शामिल हुई Bulletproof SUV, क़ीमत देख कर होश उड़ जाएँगे

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Bulletproof Nissan Patrol SUV Price: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां है। अपनी सुरक्षा के लिए सलमान अपने गाड़ियों की काफिले में यह बुलेट प्रूफ कार भी रखते हैं। 

Salman Khan new bulletproof car price

कुछ समय पहले ही इन्होंने एक नई बुलेट प्रूफ एसयूवी कार खरीदी थी। यह कार Nissan कंपनी की है जो बहुत ही महंगी आती है। अभी तक यह कार भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है, लेकिन सलमान खान की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी को विदेश से इंपोर्ट किया गया। आईए जानते हैं इस कार में क्या-क्या खूबियां है और इसका कितना प्राइस है।

Bulletproof Nissan Patrol SUV Price

भारतीय बाजार में यह गाड़ी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन एशिया के बाजार में यह सबसे सुरक्षित और महंगी एसयूवी कार मानी जाती है। इंडिया टुडे के अनुसार इस गाड़ी की कीमत 45.89 लाख रुपए से लेकर 88 लख रुपए के बीच में है। कुछ वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत एक करोड रुपए के लगभग है।

वहीं पर कुछ न्यूज वेबसाइट इस गाड़ी को 2 करोड रुपए की कीमत का बताती है। इस गाड़ी के फिक्स प्राइस को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही यह गाड़ी भारत में उपलब्ध हो जाएगी इससे संबंधी जानकारी भी हमारे सामने आ जाएगी।

यह गाड़ी 5.6 लीटर V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। साल 2022 में लांच हुई कार 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस गाड़ी का वजन 3900 किलोग्राम है। यह गाड़ी 140 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। इसमें आठ लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Nissan Patrol SUV के फीचर्स

यह गाड़ी B6 और B7 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन के साथ आती है। किसी भी गाड़ी का बैलिस्टिक प्रोटेक्शन जितना ज्यादा होता है वह उतनी ही ज्यादा सुरक्षा देता है।

B6 लेवल की गाड़ियों में 41mm कांच की मोटाई होती है जो किसी भी हाई पावर राइफल के खिलाफ सेफ्टी के लिए परफेक्ट है। वहीं B7 लेवल की गाड़ियों में 78 एमएम कांच की मोटाई का है जो भारी से भारी गोली को भी अपने आर पार नहीं होने देता है।

सलमान खान की काफिले में और भी कई गाड़ियां

सलमान खान के पास इस Nissan एसयूवी पेट्रोल के अलावा अन्य बहुत सारी गाड़ियां हैं। इस लिस्ट में Toyota Landcruiser, Mercedes Benz S-Class, Lexus LX 470, ऑडी A8, Porsche Cayenne, रेंज रोवर Autobiography, ऑडी RS7, मर्सडीज AMG GLE 63 S और Mercedes Benz GL-Class आदि गाड़ियां शामिल हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment