SAMSUNG की प्रीमियम स्मार्टफोन S24 सीरीज में आई कौनसी बड़ी गड़बड़ी? यूजर्स की बढ़ गई टेंशन

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Samsung Galaxy S24 Issue: जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने ही अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज S24 को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने S24, S24 Plus और S24 Ultra मॉडल्स को लॉन्च किया था। ये सभी मॉडल्स प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से लैस हैं। 

Samsung galaxy s24 display issue

लॉन्च होने के बाद अब इसमें यूजर्स ने इसमें कुछ समस्याओं को लेकर शिकायत की है। इन समस्याओं को देखकर इसके मौजूदा यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि यह एक फ्लैगशिप सीरीज है और इसकी कीमत भी अच्छी खासी है। S24 को खरीदने की सोच रहे लोगों में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। 

किस प्रॉब्लम से यूजर्स हुए परेशान?

इस फोन को यूज़ कर रहे लोगों ने शिकायत की है कि S24 सीरीज के मॉडल्स में डिस्प्ले की समस्या है। यूजर्स ने कहा कि S24 में ग्रेनी डिस्प्ले की प्रॉब्लम आ रही है।

ग्रेनी डिस्प्ले के अलावा यूजर्स ने S24 के डिस्प्ले में नजर आ रही हॉरिजॉन्टल लाइंस की प्रॉब्लम के बारे में भी शिकायत की है, यूजर्स के अनुसार कम ब्राइटनेस करने पर उन्हें अपने फोन की स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल लाइन्स देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि यह समस्या हार्डवेयर से जुड़ी हुई हो सकती है।

कैसा है S24 सीरीज का Display?

Galaxy S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आउटडोर में भी इसकी ब्राइटनेस 2,600 nits तक होती है और इसकी स्क्रीन की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Armor दिया गया है। 

वहीं अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S24 और S24+ में दिए जा रहे डिस्प्ले की बात करें, तो S24 में 6.2 इंच और S24 Plus में 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलता है। इसमें डाइनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट के दिया गया है जो धूप में जाने पर बेहतर रिजल्ट देता है।

इस बारे में SAMSUNG का क्या कहना है?

इस समस्या को लेकर कुछ यूजर्स ने रिप्लेसमेंट की भी मांग की है। लेकिन Samsung कंपनी के कस्टमर सपोर्ट का कहना है कि हमारी डेवलपर टीम इस इश्यू को दूर करने के लिए काम कर रही है। वहीं कंपनी ने अनुरोध किया है कि वे सॉफ्टवेयर अपडेट आने तक इंतजार करें, कंपनी का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने से S24 सीरीज की इस समस्या से निजात मिलेगी।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment