क्या आ रही है Swift CNG AMT? TATA Tiago और Tigor CNG AMT के लॉन्च ने मार्केट हिला डाला!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कारों Tata Tiago और Tata Tigor के CNG वेरिएंट को अब AMT के साथ लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली ऐसी कारें हैं जिनमें सीएनजी के साथ AMT भी ऑफर किया गया है।

Swift automatic cng car price launch date in india

इन कारों की लॉन्चिंग के बाद अब लोग मार्केट में ऐसी कारों की लॉन्चिंग का इंतजार करेंगे जो वेरिएंट पर बेस्ड हों। उम्मीद है कि भारत की पॉपुलर कारों में से एक Maruti Swift का हमें फ्यूचर में Swift CNG AMT मॉडल देखने को मिल सकता है। 

क्या मार्केट में आ सकती है Swift CNG AMT?

भारत में पहली बार टाटा ने CNG वेरिएंट में ऑटोमैटिक कारों को उतारकर भारत के ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। मारुति की लोकप्रिय कार Maruti Suzuki Swift से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कि Swift CNG AMT हमें मार्केट में देखने को मिले। हालांकि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।

गौरतलब है कि Maruti Swift का ऑटोमैटिक वर्जन मार्केट में बहुत लोकप्रिय है था।  Maruti ने अपना Swift CNG वैरिएंट अगस्त 2022 में लॉन्च कर दिया था। अब इंतजार है Swift CNG AMT के मार्केट में आने का।

क्या Swift AMT में CNG फिट किया जा सकता है? Can we fit CNG in Swift AMT?

Maruti Suzuki Swift का ऑटोमैटिक वर्जन मार्केट में मौजूद हैं। इस ऑटोमैटिक वर्जन में कंपनी की तरफ़ से CNG option अभी नहीं दिया जा रहा है। लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप अपनी Swift AMT में aftermarket CNG किट लगवा सकते हैं। 

जहाँ पेट्रोल वैरिएंट में Swift AMT आपको लगभग 18-19 Kmpl का माइलेज देती हैं वहीं आप इसमें सीएनजी किट लगवाकर इसके माइलेज में सुधार कर सकते हैं जिसके बाद गाड़ी आपको लगभग 25-28 km/kg का माइलेज दे सकती है।

Swift Automatic CNG car price

यदि Maruti Swift AMT के प्राइस की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.50 लाख रुपये है। लेकिन अभी तक Swift का CNG Automatic वर्जन मार्केट में नहीं आया है। लेकिन जैसे ही मार्केट में Maruti Suzuki Swift CNG AMT की लॉन्चिंग या प्राइस को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना आती है तो हम आपको अपडेट कर देंगे।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment