Bullet को टक्कर देने लॉन्च हुआ TVS की यह तगड़ी क्लासिक बाइक, फीचर्स ऐसे की देख के उड़े सभी के होश, जाने कीमत

ऐसी मोटरसाइकिल जिसका इंजन काफी दमदार होता है, उसको लोग काफी पसंद करते हैं और ऐसी ही एक बाइक है, Tvs Ronin 125, जिसमें काफी दमदार इंजन मिलता है और यह देखने में भी काफी स्टाइलिश है।

TVS Ronin 125

TVS Ronin 125 बाइक को देखने पर ऐसा लगता है, कि यह बाइक Honda CB350 तथा रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मिलता जुलता नजर आता है, वहीं बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स है, जो BMW G 310 सीरीज की तरह दिखाई पड़ता है। 

तो यदि आप TVS Ronin 125 मोटरसाइकिल के खासियत के बारे में जानना चाहते हैं, तो अंत तक लेख को पढ़ें। 

TVS Ronin 125 Bike Features 

TVS Ronin 125

Engine – TVS Ronin 125 में 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 7,750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी की पावर तथा 3,750 आरपीएम पर 19.93 NM का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। 

Features – TVS Ronin 125 बाइक में गोल एलईडी लाइट, तथा T शेप का DRL तथा 17 इंच का अलॉय व्हील तथा स्क्रैंबलर स्टाइल ब्लॉक पैटर्न टायर मौजूद है, वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है। 

Breaking System And Speed–  टीवीएस की इस बाइक के फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक तथा रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं यह बाइक 110 -120 की टॉप स्पीड दे सकती है। 

Dimensions – TVS Ronin 225 बाइक का कुल वजन 159 किलोग्राम है, वहीं इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है और बाइक के व्हील बेस की लम्बाई 1357 मिमी है। \

TVS Ronin 125 Bike Price 

TVS Ronin 125 बाइक तीन वेरिएंट SS, DS, TD में मौजूद है, जिसमें SS वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख 

रूपए तथा DS वेरिएंट की कीमत 1.56 लाख रुपए और TD वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपए है। 

Leave a Comment