खाली जेब शोरूम जाए और ले आए 96 हजार वाली Ronin बाइक, माइलेज देती 75 Kmpl, किस्त आएगी 2 हजार से कम, जल्दी करें ऑफर सीमित समय तक

TVS समय-समय पर नए मॉडल की गाड़ी निकालता रहता है और आजकल TVS Ronin बाइक की डिमांड काफी अधिक है, क्योंकि इस बाइक में 225.9cc का इंजन मिलता है और इसमें Single Channel ABS भी दिया गया है। 

TVS Ronin

यदि आप भी शानदार लुक वाली टीवीएस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है, तो आइए अब TVS Ronin बाइक के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं। 

TVS Ronin Features and Specifications 

TVS Ronin

Engine – इस बाइक में 225.9cc का इंजन मिलता है और इसके इंजन में Oil Cooled टेक्नोलॉजी दिया गया है। यह बाइक 7750 rpm पर 20.1bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और 19.93 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 

Speed and Brakes – टीवीएस की यह बाइक 120kmph की टॉप स्पीड दे सकती है तथा इस बाइक के रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक और फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

Dimensions and Wheel – इस बाइक का कुल वजन 159 किलोग्राम है तथा इसकी सीट की हाइट 795 mm है, वहीं इसके ओवरऑल लंबाई को देखा जाए, तो यह 2040mm की है और यह बाइक 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दे सकता है, वही इस बाइक में 17 इंच का एलॉय ट्यूबलेस टायर दिया गया है। 

Features – TVS Ronin बाइक 560 किलोमीटर की राइडिंग रेंज दे सकता है, वही इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी भी होती है और इसमें वॉइस एसिस्ट का नया फीचर भी ऐड किया गया है।

TVS Ronin Bike Price In India 

TVS Ronin बाइक की कीमत 1.49 लाख से लेकर 1.72 लाख रुपए तक है और यह बाइक भारत में उपलब्ध है, आप इस बाइक को अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं, जहां से आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Leave a Comment