WhatsApp एक बहुत ही पावरफुल मैसेजिंग प्लेटफार्म है। यूजर्स अपने बिज़नेस के लिए और अपनी पर्सनल चैटिंग के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। समय के साथ व्हाट्सएप में काफी बदलाव हो गए हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है।
अब WhatsApp AI को ध्यान में रखकर अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स डेवलप कर रहा है, जिससे यूजर्स का इस एप्लीकेशन पर एक्सपीरियंस बदल जाएगा। चलिए जानते हैं इन आने वाले अपडेट्स के बारे में।
WhatsApp में आएगा AI-Powered Image Editor
WABetaInfo की रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप इस समय दो नए अपडेट्स पर काम कर रहा है। पहला अपडेट AI-Powered Image Editor है, जिसकी मदद से यूज़र व्हाट्सएप पर ही किसी भी इमेज को AI की मदद से एडिट कर पाएगा।
इस फीचर को अभी तक रोल आउट नहीं किया गया है। व्हाट्सएप की टीम द्वारा इस समय इसके डेवलपमेंट पर तेजी से काम किया जा रहा है। शुरुआत में बीटा यूजर्स के लिए यह अपडेट दी जाएगी।
WABetaInfo ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें इस फीचर का अर्ली वर्जन का इंटरफेस देखने को मिल रहा है। इसमें यूजर जब कोई भी इमेज व्हाट्सएप पर भेजेगा उस समय उसे ऊपर की तरफ नजर आने वाले आइकन में एक अतिरिक्त आइकॉन नजर आएगा जो ग्रीन कलर का रहने वाला है, जिसमें Backdrop, Restyle, Expand जैसे विकल्प मिलेंगे। हालांकि अभी तक यह है क्लियर नहीं हो पाया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है।
WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा Tracker Feature
व्हाट्सएप द्वारा एक और AI फीचर पर काम किया जा रहा है, जिसका नाम ट्रैकर है। यहां पर व्हाट्सएप में आपके ऊपर की तरफ एक सर्च बार मिलेगा जिसका नाम ask queries to Meta AI रहेगा।
यह एक जेनरेटिव एआई असिस्टेंट है जहां पर आप मेटा प्रोडक्ट के बारे में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सएप द्वारा ChatGPT को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जा रहे हैं।
अभी तक दोनों ही फीचर्स डेवलपमेंट मोड पर चल रहे हैं। ऐसे में उनके बारे में कुछ भी ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी। आने वाली लेटेस्ट व्हाट्सएप अपडेट में आपको यह फीचर देखने को मिल सकते हैं। पहले इन्हें बीटा मोड पर टेस्ट किया जाएगा उसके बाद ही इन्हें एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।