Yamaha MT 09 Bike – इस Yamaha MT 09 में आपको 6-Speed गियर बॉक्स सिस्टम, Assist & Slipper Clutch और 93Nm का अधिकतम टॉर्क मिलने वाला है
तगड़ी दिखने वाली इस यामाहा की बाइक में 890cc का इंजन, 117.3 bhp @ 7250 rpm की अधिकतम इंजन पॉवर, चैन ड्राइव सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और BS6 Phase 2 का एमिशन स्टैंडर्ड मिलने वाला है।
अगर आप Yamaha MT 09 के सभी फीचर्स, इसका माइलेज, टॉप स्पीड, कीमत आदि के बारे में जानकारी चाहते है, तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Yamaha MT 09 Features And Specifications Details
Engine And Power Detail – यामाहा ने इस दमदार बाइक में आपको 890cc का 3 सिलेण्डर वाला, Air Cooled इंजन प्रदान किया है। यह इंजन 117.3 bhp की अधिकतम पॉवर (10000 rpm) तथा 93 Nm का अधिकतम टॉर्क (7000 rpm) पर प्रोड्यूस कर पाता है।
Top Speed, Brakes And Wheels – आपको बता दें कि Yamaha MT09 Top Speed 220km/h बताई जा रही है। इसमें दोनों टायर में Disc Brakes देखने को मिलने वाले हैं। इसमें दोनों टायर 17 इंच की साइज में मिलते है, वो भी ट्यूबलेस वाले।
Suspensions And Performance – Yamaha MT 09 में आपको फ्रंट में Fully Adjustable KYB USD Forks और रियर में Adjustable KYB Rear Shock Revised Settings का सस्पेंशन दिया जाने वाला है। यह बाइक आपको 19kmpl का माइलेज देगी।
Yamaha MT09 Other Features And Specifications –
इस बाइक में Dual Channel ABS, Self Start और 6-Speed गियर बॉक्स सिस्टम प्राप्त होने वाला है। इसमें चैन ड्राइव के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल यामाहा ने इस बाइक में दिया जाने वाला है।
इसे भी पढ़ें –
Yamaha MT 09 Price And Discount Details
Yamaha MT 09 Ki Price सही से तो इसके लॉन्च के तुरंत बाद पता चल ही जाएगी, लेकिन हम कई न्यूज और वेबसाइट के आधार पर इसकी प्राइस बताने वाले है।
Yamaha MT 09 आपको भारत में ₹11 लाख से ₹12 लाख के करीब पड़ने वाली है।