ओ तेरी! Yamaha R3 स्टाइलिश लुक ओर जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, बनाएगा सबको दीवाना, माइलेज में सबका बाप, कीमत जाने अभी

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Yamaha r3 बाइक की एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी हो चुकी है और इस बाइक में आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, कंपनी ने इस बाइक की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

Yamaha r3

Yamaha r3 बाइक का डिजाइन R15 के जैसा है, लेकिन इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390 से होगा, इसके अलावा Apache RR 310, Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक भी भारतीय बाजार में इसको टक्कर दे सकती है। 

तो आइए अब यामाहा r3 बाइक के फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में जानते हैं।

Yamaha r3 Bike Features

Yamaha r3

Engine – Yamaha r3 बाइक में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है और यह बाइक 10,750 rpm पर 40.4bhp की पावर जेनरेट कर सकता है तथा 9,000 rpm पर 29.4NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Mileage and Performance –  कम्पनी ने दावा किया है, कि यह बाइक 25 kmpl का माइलेज दे सकता है।

Brakes and Speed – yamaha r3 बाइक में डिस्क ब्रेक मिलता है, जो डुअल चैनल एबीएस को सर्पोट करता है। 

Features and Safety – yamaha r3 के बाइक में 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है तथा बाइक के फ्रंट में ड्यूल एलइडी हेडलैंप लगा हुआ है और अपसाइड डाउन फॉर्क बाइक के फ्रंट में दिया गया है तथा रियर में मोनोशॉक फॉर्क दिया गया है।  

इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है तथा इस बाइक का कुल वजन 169 किलोग्राम है। 

Yamaha r3 Bike Price In India 

Yamaha r3 बाइक की शुरुआती कीमत 4,64,900 रुपए है और यह दिल्ली के एक्स शोरूम का प्राइस है तथा यह बाइक ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इस बाइक की डिलीवरी साल 2024 से शुरू की जा सकती है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment